logo-image

महिंद्रा ने स्कार्पियो के लिमिटेड एडिशन एडवेंचर को किया लॉन्च, जानिए क्या है खासियत

देश की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा ने अपने लोकप्रिय एसयूवी स्कॉर्पियो का नया लिमिटेड एडिशन लॉन्च किया है

Updated on: 31 Mar 2017, 10:47 PM

नई दिल्ली:

देश की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा ने अपने लोकप्रिय एसयूवी स्कॉर्पियो का नया लिमिटेड एडिशन लॉन्च किया है। इन नए मॉडल को स्कार्पियो एडवेंचर के नाम से बाजार में पेश किया गया है।

हालांकि इस गाड़ी को खरीदने के लिए आपको स्कार्पियो के पुराने मॉडल से थोड़ा ज्यादा पैसा खर्च करना पड़ेगा। इस नए मॉडल की कीमत कंपनी ने 14.2 लाख रुपये रखी है जबकि स्कॉर्पियो की कीमत लगभग 13 लाख रुपये है।

स्कार्पियो एडवेंजर में क्या होगा खास

पुराने स्कार्पियो के मुकाबले एडवेंचर को डुअल टोन कलर के साथ बाजार में उतारा गया है। इसके साथ ही इसके चारो तरफ के क्लोडिंग और बंपर को सिल्वर रंग में रंगा गया है। गाड़ी को नाम के हिसाब से स्पोर्टी लुक देने के लिए नए स्टीकर्स का इस्तेमाल किया गया है। गाड़ी में 17 इंच के अलॉय व्हील, रेड ब्रेक कैलिपर्स, ओआरवीएम पर टन इंडिकेटर, स्मको्ड आउट टेल लैंप्स और रियर व्यू कैमरा दिया गया है। हालांकि गाड़ी के इंजना में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

ये भी पढ़ें: अगर SBI में है सेविंग अकाउंट तो हो जाइए सावधान, 1 अप्रैल से पैसों के लेन-देने पर देना होगा एक्स्ट्रा चार्ज

इन गाड़ियों से होगा स्कार्पियो एडवेंचर का मुकाबला

स्कार्पियो एडवेंचर का सीधा मुकाबला बाजार में होंडा बीआरवी, टाटा सफारी स्ट्रार्म, हुंडई क्रेटा, निसान टेरानो और रेनो डस्टर से है।

ये भी पढ़ें: केंद्र सरकार ने 3000 पॉर्न साइट बंद की, लोकसभा में केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद का बयान