logo-image

LG साउथ कोरिया में V30 के 300 सिग्नेचर एडीशन करेगा लॉन्च

कोरियन कंपनी LG ने अपने घरेलू बाजार के लिए अपने एक्सलूसिव सिग्नेचर एडीशन LG V30 के लॉन्च करने की घोषणा की है।

Updated on: 10 Dec 2017, 12:49 PM

नई दिल्ली:

कोरियन कंपनी LG ने अपने घरेलू बाजार के लिए अपने एक्सलूसिव सिग्नेचर एडीशन LG V30 के लॉन्च करने की घोषणा की है। कंपनी के निर्माताओं का कहना है कि वो इस फोन की केवल 300 यूनिटस ही बनाएंगें जो कि कोरियाई ग्राहकों को लगभग 1800 अमेरिकी डॉलर में उपलब्ध होगा।

LG का सिग्नेचर एडीशन फिलहाल ब्लैक और व्हाइट के दो रंगों में उपलब्ध है। इसमें जिरकोनीयम क्रीमिक बैक होगी जिसकी वजह से इस पर स्क्रैच नहीं आएगा।

सिग्नेचर एडीशन के ग्राहकों को स्मार्टफोन पर उनका नाम लेजर तकनीक के जरिए लिखा जाएगा। यहीं नहीं फोन की बिक्री के बाद ग्राहकों को अतिरिक्त कस्टमर सर्विस भी उपलब्ध कराई जाएगी।

यह भी पढ़ें : HUWAEI का आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बेस्ड स्मार्टफोन Honor V10 भारत में 8 जनवरी को होगा लॉन्च

इसके अलावा ग्राहकों को प्रीमियम पैकेज भी उपलब्ध कराया जाएगा जिसमें बैंग एंड ओलुफ़सेन इयरफ़ोन और ब्लूटूथ हेडफ़ोन शामिल हैं।

इस फोन में 6 इंच का डिस्पले दिया गया है जिसका रिजाल्यूशन 2880*1440 पिक्सेलस है जिस कारण आपको अपने फोन पर ही फुल एचडी एक्सपीरियंस मिलेगा।

इस फोन में 6 जीबी रैम के साथ 256 इंटर्नल जीबी स्टोरेज उपलब्ध है जिसे एसडी कार्ड के साथ 2 TB तक बढ़ाया जा सकता है।

यह भी पढ़ें : छेड़छाड़ मामले में नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने विस्तारा से मांगी जानकारी