logo-image

Intex का बेहद सस्ता Aqua Amaze Plus स्मार्टफोन लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स

इंटेक्स ने भारत में 'Aqua Amaze Plus' स्मार्टफोन लॉन्च किया है। इस फोन की कीमत 6, 290 रुपये है।

Updated on: 01 Feb 2017, 11:32 AM

नई दिल्ली:

इंटेक्स ने भारत में 'Aqua Amaze Plus' स्मार्टफोन लॉन्च किया है। इस फोन की कीमत 6, 290 रुपये है। इससे पहले इंटेक्स ने अपनी एक्वा सीरीज़ में नया एंड्रॉयड स्मार्टफोन पावर एम लॉन्च किया था। इस फोन की कीमत 4,800 रुपये है। टेक्स एक्वा पावर एम में 4350 एमएएच की बैटरी दी गई है जो बैटरी से 25 घंटे तक का टॉक टाइम व 620 घंटे तक का स्टैंडबाय टाइम तक चलेगा।

क्या है खास

1- 4.7 इंच का एचडी आईपीएस डिस्प्ले लगा है।
2- ऐंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर रन करता है।
3-1.3 GHz के क्वॉड-कोर प्रोसेसरहै।
4- 1 जीबी रैम है।
5-इंटरनल मेमरी 8 जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड से 64 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
6- बैक कैमरा और फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल का है।
7- फोन में 2,000 mAh बैटरी लगी है।
8- यह 4G,3G, वाई-फाई, ब्लूटूथ और माइक्रो-यूएसबी सपॉर्ट करता है।

और पढ़ें: Intex Aqua Power M: भारत में INTEX का नया फोन लॉन्च, जानिए ख़ासियत

भारत में 'Aqua Amaze Plus' ग्रे, ब्लू और ब्लैक कलर में उपलब्ध है।