logo-image

भारत की इस साल 32 अंतरिक्ष अभियानों की योजना

भारत इस साल 32 अंतिरिक्ष अभियान लांच करने की योजना बना रहा है.

Updated on: 02 Jan 2019, 09:52 PM

नई दिल्ली:

भारत इस साल 32 अंतिरिक्ष अभियान लांच करने की योजना बना रहा है. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के अध्यक्ष के. सिवन ने मंगलवार को नए साल पर अपने सहकर्मियों को दिए संदेश में कहा, "वर्ष 2019 में 32 नियोजित अभियानों के साथ इसरो अपने समुदाय के लिए चुनौतीपूर्ण वादा करता है." अभियान में चंद्रमा पर कदम रखने के मकसद से भेजे जाने वाला चंद्रयान-2 भी शामिल है.

चंद्र अभियान चेन्नई से करीब 90 किलोमीटर दूर आंध्रप्रदेश के श्रीहरिकोटा स्थित अंतरिक्ष केंद्र के दूसरे लांच पैड से लांच किया जाने वाला 25वां अभियान होगा. इसकी लागत 800 करोड़ रुपये है.

सिवन ने अपने संदेश में कहा कि भारत द्वारा 2021-22 में अंतरिक्ष में मानव भेजने के पहले अभियान गगनयान पर भी काम इसी साल शुरू होगा. अंतरिक्ष एजेंसी के किसी शीर्ष अधिकारी द्वारा अपने अधीनस्थों को नए साल के अवसर पर दिया जाने वाला यह अपने तरह का पहला संदेश है.