logo-image

3G, 4G छोड़िए हैदराबाद में मिलेगा 400 गुणा तेज इंटरनेट, कंपनी ने किया ऐलान

कंपनी ने हैदराबाद में 1 जीबीपीएस (यानि की गीगा स्पीड्स) वायर्ड ब्रॉडबैंड इंटरनेट सर्विस लॉन्च करने का ऐलान कर दिया है।

Updated on: 01 Apr 2017, 06:50 PM

नई दिल्ली:

इंटरनेट सर्विस मुहैया करानेवाली कंपनी एसीटी फाइबरनेट ने हैदराबाद में देश में औसत इंटरनेट स्पीड के मुकाबले 400 गुणा ज्यादा तेज इंटरनेट उपलब्ध कराने का दावा किया है।

कंपनी ने हैदराबाद में 1 जीबीपीएस (यानि की गीगा स्पीड्स) वायर्ड ब्रॉडबैंड इंटरनेट सर्विस लॉन्च करने का ऐलान कर दिया है।

राज्य के आईटी और उद्योग मंत्री के तारक रामा राव की मौजूदी में कंपनी ने ये दावा किया है।

कंपनी के मुताबिक भारत में इंटरनेट की औसत स्पीड 2.5 एमबीपीएस पर रुकी हुई है। एसीटी फाइबरनेट का 1 जीबीपीएस हैदराबाद में इंटरनेट की स्पीड को औसत राष्ट्रीय स्पीड के मुकाबले 400 गुना ज्यादा तेज कर देगा।

ये भी पढ़ें: चुनाव आयोग पहुंची कांग्रेस और AAP, केजरीवाल बोले ईवीएम के कीचड़ से तो कमल ही खिलेगा

गौरतलब है कि दुनिया के बहुत कम ऐसे शहर हैं जो गीगा इनेबल्ड हैं। हैदराबाद भी उन शहरों में शुमार होने जा रहा है जहां लोगों को इतने तेज इंटरनेट की सुविधा मिलेगी।
फाइबरनेट के दावे के मुताबिक गीगा स्पीड्स से इंटरनेट से डाउनलोड होने की स्पीड यूएसबी से डेटा ट्रांसफर करने की स्पीड से भी तेज हो जाएगा।

ये भी पढ़ें:  छत्तीसगढ़ सीएम रमन सिंह बोले, जो गाय मारेगा उसे लटका देंगे