logo-image

Huawei ने भारत में लॉन्च किया Honor Band A2 फिटनेस बैंड, सिंगल चार्ज में चलता है 9 दिन

भारत में अपने फिटनेस बैंड को बढ़ावा देते हुए Huawei के Honor ब्रांड ने भारत में Honor Band A2 को लॉन्च किया है। भारत में ग्राहक इसे 8 जनवरी से खरीद पाएं

Updated on: 07 Jan 2018, 05:35 AM

नई दिल्ली:

भारत में अपने फिटनेस बैंड को बढ़ावा देते हुए Huawei के Honor ब्रांड ने भारत में Honor Band A2 को लॉन्च किया है। भारत में ग्राहक इसे 8 जनवरी से खरीद पाएंगे।

कंपनी ने इसकी कीमत 2,499 रुपये रखी है और ये ब्लैक फिनिश कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा। इस फिटनेस बैंड की घोषणा पिछले साल मई में की गई थी।

Honor Band A2 से रियल टाइम में कॉल और मैसेज नोटिफिकेशन रिसीव किए जा सकते हैं। यह बैंड स्वेट और वाटर रेसिस्टेंट भी है साथ ही इसे सिंगल चार्ज में 9 दिनों तक चलाया जा सकता है।

इसके अलावा इस फिटनेस बैंड में 0.96-इंच OLED टचस्क्रीन पैनल और हार्ट रेट सेंसर दिया गया है जिसकी मदद से एक्सरसाइज के हार्ट रेट रिकॉर्ड, टाइम और डिस्टेंस डाटा को आसानी से देखा जा सकेगा।

हालांकि यह साइकल चलाने और दौड़ने के दौरान स्टेप काउंट और कैलोरी बर्न होने का भी हिसाब रखता है।

इस फिटनेस बैंड को ऑनलाइन ई-कॉमर्स प्लेटफार्म अमेजन से खरीदा जा सकता है।

यह भी पढ़ें: जियो ने लॉन्च किया हैप्पी न्यू ईयर प्लान, 25 फीसदी हुआ सस्ता