logo-image

Huawei का Enjoy 7S स्मार्टफोन चीन में हुआ लॉन्च, जानिए फीचर्स

चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी HUAWEI ने अपने बेजललेस स्क्रीन स्मार्टफोन्स में बढ़ोत्तरी करते हुए मंगलवार को अपनी एन्जॉय सीरीज़ का नया स्मार्टफोन Enjoy 7S चीन में लॉन्च कर दिया है।

Updated on: 19 Dec 2017, 11:18 AM

नई दिल्ली:

चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी HUAWEI ने अपने बेजललेस स्क्रीन स्मार्टफोन्स में बढ़ोत्तरी करते हुए मंगलवार को अपनी एन्जॉय सीरीज़ का नया स्मार्टफोन Enjoy 7S चीन में लॉन्च कर दिया है।

Enjoy 7S को रैम व स्टोरेज के आधार पर दो वेरिएंट में पेश किया गया है, जिसमें 3 जीबी रैम/32 जीबी वेरिएंट की कीमत 1,499 चीनी युआन (करीब 14,600 रु) और 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज की कीमत 1,699 चीनी युआन (करीब 16, 500 रु) है।

हुवावे का यह स्मार्टफोन ब्लैक, ब्लू, गोल्ड और रोज़ गोल्ड वेरिएंट में उपलब्ध होगा। इस फोन की सबसे खास बात है इसमें दिया गया बेज़ल लेस फुल HD+ स्क्रीन डिस्प्ले और दो रियर कैमरे। LED फ्लैश व पीडीएएफ के साथ 13 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल सेंसर वाला एक डुअल रियर कैमरा सेटअप है। इसके अलावा फोन में सेल्फी और वीडियो चैट के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी है।

यह भी पढ़ें : Huawei ने किया खुलासा, 21 दिसंबर को लॉन्च करेगा Honor 9 Lite और Huawei Enjoy 7S

इस स्मार्टफोन में OCTACORE HI-Silicon KEREN 659 प्रोसेसर है और ग्राफिक्स के लिए MALI T830-MP2 GPU दिया गया है जो कि न सिर्फ आपके फोन को स्मूथली रन करेंगे उसके आलावा गेम लवर्स के लिए गेमिंग का अलग ही अनुभव प्रदान करेंगे।

इस फोन में एमएएच की बैटरी दी गई है जो कि औसतन लंबा चलती है। Enjoy 7S एंड्रॉयड 8.0 ओरियो पर आधारित EMUI 8.0 पर चलता है।

इस फोन के लिए चीन में प्री-ऑर्डर शुरू हो चुके हैं और जिसकी बिक्री 22 दिसंबर से शुरू होगी।

यह भी पढ़ें : OnePlus 5T का स्टार वार्स लिमिटेड एडिशन हुआ लॉन्च, जानिए फीचर्स