logo-image

आ गया फेसबुक का नया फीचर, अब ऐसे करें मैसेंजर से ग्रुप वीडियो-ऑडियो कॉलिंग

नए फीचर की मदद से अब आप वॉयस और वीडियो कॉल में एक से ज्यादा लोगों को जोड़ सकेंगे।

Updated on: 22 Feb 2018, 05:19 PM

नई दिल्ली:

फेसबुक ने अपने यूजर्स को एक और बेहतरीन फीचर दिया है। इस सोशल नेटवर्किंग साइट ने अपने मैसेंजर में एक नया फीचर जोड़ा है।

नए फीचर की मदद से अब आप वॉयस और वीडियो कॉल में एक से ज्यादा लोगों को जोड़ सकेंगे। फेसबुक की तरफ से जारी बयान में कहा गया है, 'हम एक नए फीचर को शेयर कर रहे हैं जो एक छोटा फीचर है और उम्मीद है वीडियो और ऑडियो चैट्स पर ये बड़ा असर डालेगा। इससे पहले से तेज चैटिंग की जा सकेगी।'

और पढ़ें: बच्ची से छेड़छाड़ के शक में भीड़ ने शख्स की पीट-पीटकर की हत्या

चैट के दौरान दूसरे यूजर को ऐड करने के लिए स्क्रीन पर टैप करना है। यहां आपको add person का आइकॉन दिखेगा। इस आइकॉन पर क्लिक करके आप ममित्रों की सूची में से किसी को भी निकाल सकते हैं।

इस नए फीचर का उपयोग करने के लिे आपको मैसेंजर अपडेट करना होगा।

और पढ़ें: BJP-AIUDF की लोकप्रियता पर रावत ने कही ये बात, ओवैसी बोले- हक नहीं है