logo-image

जियो फोन के यूजर्स के लिए खुशखबरी, कल से चलेगा फेसबुक

रिलायंस जियो फोन धारक बुधवार से अपने फोन पर सोशल मीडिया वेबसाइट फेसबुक चला सकेंगे।

Updated on: 13 Feb 2018, 09:39 PM

नई दिल्ली:

रिलायंस जियो फोन धारक बुधवार से अपने फोन पर सोशल मीडिया वेबसाइट फेसबुक चला सकेंगे। जियो ने आधिकारिक बयान जारी करते हुए कहा कि सभी नए और पुराने जियो ग्राहक जियो एप स्टोर से फेसबुक एप डाउनलोड कर सकते हैं।

बयान के अनुसार, 'फेसबुक एप का नया संस्करण विशेष रूप से 'जियो काईओएस' के लिए तैयार किया है जिसका ऑपरेटिंग सिस्टम विशेष रूप से जियो फोन के लिए विकसित किया गया है, इसलिए इसके ग्राहकों को फेसबुक का सबसे अच्छा अनुभव मिलेगा। इससे भारत में लगभग 50 करोड़ जियो फोन उपयोगकर्ता अपने फोन में फेसबुक चला सकेंगे।'

जियो के निर्देशक आकाश अंबानी ने कहा, 'वादे के अनुसार जियो फोन में विश्व की प्रमुख एप्लीकेशन्स को अपने फोन से जोड़ने की शुरुआत फेसबुक से हो रही है। दुनिया का सबसे बड़ा मोबाइल डाटा नेटवर्क प्रत्येक भारतीय को सशक्त करेगा और जियो फोन 'जियो आंदोलन' का आंतरिक हिस्सा है।'

फेसबुक के मोबाइल साझेदारी इकाई के उपाध्यक्ष फ्रांसिस्को वरेला ने कहा, 'जियो जैसे साझेदारों के साथ काम कर हम सभी लोगों को आश्वस्त करना चाहते हैं कि सभी लोगों के पास एक दूसरे से जुड़ने का अवसर है।'

और पढ़ेंः Xiaomi भारत में कल करेगी कंपनी की पहली एमआई टीवी 4 लॉन्च, रेडमी नोट 5 भी हो सकता है लॉन्च