logo-image

रिव्यू: Samsung Galaxy A8, OnePlus 5T और Xiaomi Mi MIX 2 कौन सा फोन है आपके लिए बेहतर

इसी साल Samsung Galaxy A8 , OnePlus 5T और Xiaomi Mi MIX 2 भारतीय बाजार लॉन्च हुआ है। ये तीनों फोन एक जैसे होते हुए भी कई मायनों में अलग हैं।

Updated on: 26 Dec 2017, 03:17 AM

नई दिल्ली:

नए स्मार्टफोन लॉन्च होने के लिहाज से साल 2017 फोन के दिवानों के लिए शानदार रहा है। अलग-अलग कंपनी ने ग्राहकों को ध्यान में रख कर कभी बेहतर कैमरे वाला तो कभी बजट फोन लॉन्च किया।

इसी साल Samsung Galaxy A8 , OnePlus 5T और Xiaomi Mi MIX 2 भारतीय बाजार लॉन्च हुआ है। ये तीनों फोन एक जैसे होते हुए भी कई मायनों में अलग हैं।

अगर आपका बजट 30 हजार से ज्यादा है तो ये तीन फोन आपके लिए सबसे बेहतर है।

आइए जानते हैं इन तीनों के फीचर्स और कीमत जिसे पढ़ने के बाद आपको इन तीनों में से जो बजट और फीचर्स के लिहाज से अच्छा लगे वह फोन खरीद सकते हैं।

1-डिजाइन और लुक्स
डिजाइन और लुक्स के मामले में वनप्लस 5T बेहतरीन फोन है। वनप्लस की यह डिवाइस स्लीक और मॉडर्न है। डिस्प्ले की बात करें तो वनप्लस 5T पिक्सल से बेहतर है। गूगल पिक्सल 2 में 6.01 इंच का फुल ऑप्टिक एमोल्ड डिस्प्ले दिया गया है।

Xiaomi Mi MIX 2
इसमें 5.99 इंच की 18:9 ऑस्पेक्ट रेसियो वाली डिस्प्ले है। इसका लुक भी शानदार है।

गैलेक्सी ए8
गैलेक्सी ए8 का डिसप्ले वन प्लस और शाओमी Mi MIX 2 से छोटी है। इसमें 5.6 इंच का फुलएचडी प्लस सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है जिसका रेजोल्यूशन 2220x1080 पिक्सल है। वहीं गैलेक्सी एस8प्लस (2018) में एक 6 इंच फुल एचडी प्लस सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है।

2-कैमरा

सैमसंग गैलेक्सी ए8
आज-कल जो भी स्मार्टफोन खरीदता हैं तो सबसे पहले उसके कैमरे के बारे में जानना चाहते हैं। कैमरे के दिवानों के लिए सैमसंग गैलेक्सी ए8 बेहतरीन फोन है।

सैमसंग के इन दोनों ही फोन में फ्रंट पैनल पर डुअल कैमरा का सेटअप दिया गया है। इन हैंडसेट में अपर्चर एफ/1.9 के साथ 16 मेगापिक्सल फिक्स्ड फोकस और अपर्चर एफ/1. के साथ 8 मेगापिक्सल सेंसर दिया गया है। डुअल कैमरा सेटअप के अलावा, स्मार्टफोन रियर पैनल पर 16 मेगापिक्सल का अपर्चर एफ/1.7 लेंस के साथ कैमरा सेंसर है।

Xiaomi Mi MIX 2 में रियर पैनल पर 12 मेगापिक्सल का सोनी आईएमएक्स386 सेंसर मौज़ूद है। यह चार एक्सिस वाले ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइज़ेशन के साथ आता है। फ्रंट पैनल पर आपको 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा जो फेश्यिल रिकॉग्निशन के साथ आता है।

वन प्लस 5T में कैमरा की बात करें तो इसमें ड्यूल रियर कैमरा सेटअप है। इसमें एक कैमरा 16 मेगापिक्सल का है जो कि सोनी IMX398 सेंसर से लैस है। दूसरा कैमरा 20 मेगापिक्सल का है।

और पढ़ें: पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय में पत्नी और मां से मिले कुलभूषण जाधव

3-रैम
फोन के स्पेस की बात करें तो Xiaomi Mi MIX 2 फोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर, 6 जीबी रैम है जबकि गैलेक्सी ए8 (2018) में 4 जीबी रैम का विकल्प मिलेगा जबकि गैलेक्सी ए8 प्लस (2018) 4 जीबी और 6 जीबी रैम विकल्प में आता है। वही वन प्लस 5T के दो वेरिएंट है। पहला 6GB रैम और दूसरा 8GB रैम वाला है।

4-कीमत

Xiaomi Mi MIX 2 फोन के 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 32,300 रुपये है जबकि वन प्लस 5T का 6GB RAM+64GB वैरियंट आपको 32,999 रुपये में मिलेगा, जबकि 8GB RAM+128GB इंटरनल मेमरी वाला वैरियंट 37,999 रुपये में मिलेगा।

'गैलेक्सी ए8' और 'गैलेक्सी ए8प्लस' (2018) की बिक्री जनवरी 2018 से शुरु होगी। इसकी कीमत दुनिया के अलग-अलग बाजारों में अलग-अलग होगी। पिलहाल इस,के कीमतच की जानकारी नहीं दी गई है।

और पढ़ें: पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय में पत्नी और मां से मिले कुलभूषण जाधव

5-बैटरी
आजकल लोग ज्यादातर समय फोन के साथ बिताते हैं ऐसे में फोन की बैटरी लाइफ ग्राहकों को आकर्शित करती है। इन तीनों स्मार्टफोन में बैटरी के लिहाज से Xiaomi Mi MIX 2 बेस्ट फोन है। Xiaomi Mi MIX 2 में 3400mAh की बैटरी है जबकि वन प्लस 5T में 3300 एमएएच और 'गैलेक्सी ए8' में 3000 mah की बैटरी है।

और पढ़ें: पाकिस्तान की चाल, मुलाकात के बाद जाधव का एक और 'कबूलनामा' वीडियो जारी