logo-image

फेसबुक-वाट्सएप है चलाना और बजट है कम, तो 10, 000 रुपये से सस्ते ये हैं 5 स्मार्टफोन

अाप फेसबुक और वाट्सएप के लिए स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं पर आपका बजट कम है तो चिंता की कोई बात नहीं। हम आज आपको बता रहे हैं 5 ऐसे स्मार्टफोन के बारे में जो 10000 से सस्ते दाम में मिल जाएगा।

Updated on: 17 Mar 2017, 09:19 AM

नई दिल्ली:

अाप फेसबुक और वाट्सएप के लिए स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं पर आपका बजट कम है तो चिंता की कोई बात नहीं। हम आज आपको बता रहे हैं 5 ऐसे स्मार्टफोन के बारे में जो 10, 000 से भी कम दाम में मिल जाएंगे

1-इंटेक्स एक्वा स्ट्रांग 5.1 प्लस

यह ऐंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर रन करता है। इसमें 5 इंच का GWCGA डिस्प्ले लगा है, जिसका रेजलूशन 480x854 और पिक्सल डेन्सिटी 197ppi है। 1.3 GHz के क्वॉड-कोर प्रोसेसर वाले इस स्मार्टफोन में 1GB रैम लगी है। इंटरनल स्टोरेज 8GB है और 64 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इसमें लगाया जा सकता है।

Intex Aqua Strong 5.1+ में 5 मेगापिक्सल का बैक कैमरा है, जिसके साथ फ्लैश दी गई है। फ्रंट कैमरा 2 मेगापिक्सल है। बैटरी 2000 mAh है। कंपनी का दावा है कि यह 5 घंटों का टॉकटाइम और 250 घंटों का स्टैंडबाइ टाइम मिलता है। कनेक्टिविटी की बात करें तो यह 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ, और माइक्रो-यूएसबी सपॉर्ट करता है। 143.1 x 72.1 x 10.1mm डायमेंशंस वाले इस स्मार्टफोन का वजन 150.6 ग्राम है।

विडियोकॉन क्रीप्टॉन 30 5 इंच की आईपीएस डिस्प्ले वाला विडियोकॉन क्रीप्टॉन 30 स्मार्टफोन 6,999 रुपए में मिलता है। इसमें ड्यूल व्हाट्सएप का प्रयोग किया जा सकता है। फोन में 3जीबी रैम और 64जीबी तक एक्सपैंडेबल मैमोरी है।

2- स्वाइप इलीट सेंस

स्वाइप इलीट सेंस स्वाइप टेक्नोलॉजी का स्मार्टफोन इलीट सेंस 7,499 रुपए की कीमत है। इस फोन में भी आपको 5 इंच की एचडी आईपीएस डिस्प्ले और 3जीबी रैम मिलती है। यह एंड्रायड 6.0 मार्शमेलो पर काम करता है।

यह एक Dual सिम Smartphone है। फ़ोन में Qualcomm Snapdragon 425 प्रोसेसर मौजूद है। ये स्मार्टफ़ोन 3 GB रैम के साथ आता है। इसके अलावा फ़ोन में 32 GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है।

हम माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से इसकी स्टोरेज को 128 GB तक बढ़ा सकते हैं। फ़ोन में आपको 2500 mAh क्षमता की बैटरी भी मिल रही है। 13 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा है। इसमें 8 मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा भी मिल रहा।

और पढ़ें: Coolpad Note 5 Lite स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, जानिए इसके बेहतरीन फीचर्स और दाम

3-कार्बन ऑरा नोट

4जी 5.5 इंच एचडी टचस्क्रीन डिस्प्ले के साथ आता है कार्बन ऑरा नोट 4जी स्मार्टफोन। इस फोन की कीमत 6,490 रुपए है, इसमें 2जीबी रिं और 16जीबी इंटरनल मैमोरी है।

4-लावा एक्स28 प्लस लावा

इसमें 1.3 गीगाहर्टज क्वैड कोर प्रोसेरर के साथ एक जीबी रैम और 8 जीबी इंटरनल मेमोरी है। यह ड्यूअल सिम डिवायस है, जिसमें 8 मेगापिक्सल पिछला कैमरा और 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। दोनो कैमरों के साथ एलईडी फ्लैश है और इस फोन में 2,600 एमएएच की बैटरी लगी है। यह स्लो मोशन वीडियो, टाइम लैप्स वीडियो और फेस ब्यूटी सॉफ्टवेयर से लैस है। यह फोन 12 भारतीय भाषाओं सो सपोर्ट करता है और यह ट्रांसलिटरेट के फीचर से भी लैस है।

एक्स28 प्लस स्मार्टफोन 6,559 रुपए का है। फोन में ड्यूल सिम सपोर्ट है और यह 1जीबी रैम के साथ आता है।

और पढ़ें: Coolpad Note 5 Lite स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, जानिए इसके बेहतरीन फीचर्स और दाम

5-रिलायंस जियो लाइफ वॉटर 11

रिलायंस जियो लाइफ वॉटर 11 रिलायंस जियो के लाइफ ब्रांड का स्मार्टफोन वॉटर 11 बजट रेंज में आता है, इस फोन की कीमत 6,920 रुपए है। लाइफ वॉटर 11 में 5 इंच का HD आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले लगा है, जिसका रेजॉलूशन 720x 1280 पिक्सल्स है। ऐंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर रन करने वाले इस स्मार्टफोन में 1.3 GHz के क्वॉड कोर मीडियाटेक MT6735 प्रोसेसर के साथ 3जीबी रैम लगाई गई है।

इस फोन की इंटरनल मेमरी 16 जीबी है और 32 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इसमें लगाया जा सकता है। इसमें 13 मेगापिक्सल बैक कैमरा लगा है, जिसके साथ एलईडी प्लैश दी गई है। इसका फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल है। इस फोन में 2100 mAh बैटरी लगी है।

और पढ़ें: Ind Vs Aus:रांची टेस्ट के दूसरे दिन भारतीय गेंदबाजों के सामने स्मिथ और मैक्सवेल से निपटने की चुनौती