logo-image

Intel ने लॉन्च किया 5G मोडेम, इंटरनेट स्पीड बदल देगी ज़िंदगी

CES में एक के बाद एक ऐसे प्रेडक्ट लॉन्च हो रहें है जिसने पूरी दुनिया का ध्यान खींचा है। ऐसा ही एक प्रोडक्ट है इंटेल ने 5जी मोडेम लॉन्च किया है। इस 5 जी मोडेम को मोबाइल, होम इंटरनेट राउटर, कार व ड्रोन में इस्तेमाल किया जा सकता है।

Updated on: 08 Jan 2017, 10:26 AM

नई दिल्ली:

CES में एक के बाद एक ऐसे प्रेडक्ट लॉन्च हो रहें है जिसने पूरी दुनिया का ध्यान खींचा है। ऐसा ही एक प्रोडक्ट है इंटेल ने 5जी मोडेम लॉन्च किया है। इस 5 जी मोडेम को मोबाइल, होम इंटरनेट राउटर, कार व ड्रोन में इस्तेमाल किया जा सकता है।

इंटेल कॉर्प की कॉर्पोरेट वीपी एवं जनरल मैनेजर ऐशा इवांस ने 5जी मोडेम के बारे में बताया, '5जी की रफ्तार हमारे जिंदगी जीने के तरीके और नजरिए को पूरी तरह बदल देगी। इंटेल ने साल 2016 की शुरुआत में 5जी मोबाइल ट्रायल प्लैटफॉर्म को लॉन्च किया था।'

इंटेल कंपनी कंप्यूटर्स, सर्वर्स, मोबाइल डिवाइसेज के लिए चिप बनाती है।