logo-image

सेल्फी के शौकीन कम बजट में खरीदें बेहतरीन कैमरे वाले ये स्मार्टफोन

सेल्फी के इस दौर में स्मार्टफोन खरीदने वाले यूजर्स एक अच्छे कैमरे की चाहत रखते हैं। यूजर्स कम बजट में एक अच्छा सेल्फी कैमरा, बेहतरीन बैटरी और स्क्रीन साइज की मांग करते हैं।

Updated on: 07 Oct 2017, 07:53 AM

नई दिल्ली:

सेल्फी के इस दौर में स्मार्टफोन खरीदने वाले यूजर्स एक अच्छे कैमरे की चाहत रखते हैं। यूजर्स कम बजट में एक अच्छा सेल्फी कैमरा, बेहतरीन बैटरी और स्क्रीन साइज की मांग करते हैं। ऐसे यूजर्स के लिए कुछ स्मार्टफोन है जो 10,000 रुपए से कम में आज बाजार में उपलब्ध हैं।

कम बजट में पैनासोनिक एलुगा रे 700, माइक्रोमैक्स कैनवस इनफिनिटी, असूस जेनफोन 4 सेल्फी जेडबी553केएल, नूबिया एम2 लाइट, कल्ट बियॉन्ड, कोडेक एक्ट्रा जैसे स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल या इससे ज्यादा बेहतर फ्रंट कैमरा दिया गया है।

पैनासोनिक एलुगा रे 700

पैनासोनिक एलुगा रे 700 की कीमत 9,999 रुपये है। इस स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल का फ्रंट व रियर कैमरा दिया गया है। फोन में 3 जीबी रैम व 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है। इसे हम 128 जीबी तक एक्सपेंडेबल स्टोरेज कर सकते है। स्मार्टफोन में 1.3 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है। स्मार्टफोन में 5000 एमएएच की दमदार बैटरी है।

माइक्रोमैक्स कैनवस इनफिनिटी

माइक्रोमैक्स कैनवस इनफिनिटी की कीमत 9,999 रुपये है। सेल्फी और वीडियो चैट के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। रियर कैमरा 13 मेगापिक्सल है। फोन में 3 जीबी रैम व 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 2980 एमएएच की बैटरी है।

और पढ़ेंः नासा बना रहा है योजना, इंसानों को फिर भेजेगा चांद पर!

असूस जेनफोन 4 सेल्फी जेडबी553केएल

असूस जेनफोन 4 सेल्फी जेडबी553केएल की कीमत 9,999 रुपये में है। इस स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। असूस जेनफोन 4 सेल्फी फोन में 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा है। 1.3 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर प्रोसेसर, 5.5 इंच स्क्रीन, 3 जीबी रैम व 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है। 3000 एमएएच बैटरी दी गई है।

नूबिया एम2 लाइट

नूबिया एम2 लाइट की कीमत 9,999 रुपये है और इसमें 5.5 इंच स्क्रीन, 13 मेगापिक्सल रियर व 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में 4 जीबी रैम, 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज और 3000 एमएएच बैटरी है। डुअल सिम वाले इस स्मार्टफोन में वीओएलटीई, 4जी, 3जी और वाई-फाई जैसे सपोर्ट दिए गए हैं।

कल्ट बियॉन्ड

कल्ट बियॉन्ड की कीमत 6,999 रुपये है। इस स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल रियर और 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।डुअल सिम वाले इस फोन में 4जी वीओएलटीई, 4जी, 3जी और वाई-फाई जैसे फीचर हैं। स्मार्टफोन में 1.25 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर प्रोसेसर, 3 जीबी रैम, 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज और 5.2 इंच स्क्रीन है। बैटरी 3000 एमएएच है।

कोडेक एक्ट्रा

कोडेक एक्ट्रा स्मार्टफोन को भारत में 9,990 रुपये में लॉन्च किया गया है। इस स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा और 21 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। यह फोन 4जी, 3जी, वाई-फाई और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ आता है। इस फोन में 2.3 गीगाहर्ट्ज़ डेका-कोर प्रोसेसर, 5 इंच डिस्प्ले, 3 जीबी रैम, 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज, 3000 एमएएच बैटरी और फोन की स्टोरेज को 128 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।

और पढ़ेंः गूगल का पिक्सल 2 और 2 XL स्मार्टफोन या फिर आईफोन-8, जानिए कौन है बेहतर