logo-image

एपल टीवी, आईओएस एप पर लाइव न्यूज शुरू, टिम कुक ने की घोषणा

एपल का टीवी एप अब लाइव न्यूज को सपोर्ट करने लगा है। इस फीचर की घोषणा कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी टिम कुक ने नए एपल टीवी 4के को लॉन्च करते हुए की थी।

Updated on: 10 Feb 2018, 06:25 PM

नई दिल्ली:

एपल का टीवी एप अब लाइव न्यूज को सपोर्ट करने लगा है। इस फीचर की घोषणा कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी टिम कुक ने नए एपल टीवी 4के को लॉन्च करते हुए की थी। प्रौद्योगिकी वेबसाइट 9टू5मैक के मुताबिक, दर्शक अब आईफोन, आईपैड और एपल टीवी के टीवी एप में लाइव न्यूज देख सकते हैं।

हालांकि लाइव न्यूज की नई सूची उतनी विस्तृत नहीं है, जितना कंपनी का 'स्पोर्ट्स' इंटरफेस हैं, क्योंकि अभी यह शुरुआती दौर में है।

आईओएस और टीवी ओएस 11.2.5 पर उपलब्ध 'वाच नाउ' खंड में उपलब्ध न्यूज चैनल में सीएनएन, सीबीएस, फॉक्स न्यूज, ब्लूमबर्ग, सीएनबीसी और चेद्दार शामिल हैं।

इससे पहले सितंबर में एप्पल ने एपल टीवी पर नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम 4के वीडियो को लाने की घोषणा की थी।

एपल टीवी 4के का मूल्य 32 जीबी वाले संस्करण के लिए 15,900 रुपये तता 64 जीबी वाले संस्करण के लिए 17,900 रुपये है, जबकि एपल टीवी (चौथी पीढ़ी) के 32 जीबी वाले वर्शन का मूल्य 12,900 रुपये है, जो चुने हुए एप्पल अधिकृत रिसेलरों के पास बिक्री के लिए उपलब्ध है।

और पढ़ेंः वाट्सएप कर रही है भुगतान फीचर का परीक्षण, कर सकेंगे मनी ट्रांसफर