logo-image

Apple ने भारत में iPhone की कीमत बढ़ाई

अगर आप आइफोन के दिवाने है तो आपके लिए बुरी खबर है। ऐपल ने हाल में अपने आईफोन्स की कीमतों में औसतन 3.5 पर्सेंट का इजाफा कर दिया है।

Updated on: 18 Dec 2017, 09:27 PM

नई दिल्ली:

अगर आप आइफोन के दिवाने है तो आपके लिए बुरी खबर है। ऐपल ने हाल में अपने आईफोन्स की कीमतों में औसतन 3.5 पर्सेंट का इजाफा कर दिया है।

सरकार द्वारा पिछले हफ्ते मोबाइल हैंडसेट पर कस्टम शुल्क 10 फीसदी से बढ़ाकर 15 फीसदी करने के बाद देश के स्मार्टफोन विक्रेताओं में सबसे पहले एप्पल ने अपने iPhone के सभी मॉडलों की कीमतों में वृद्धि की है, जिसमें iPhone SE शामिल नहीं है, क्योंकि कंपनी इसे अपने बेंगलुरू स्थित संयंत्र में असेंबल करती है।

अब आपको iPhone X (64 जीबी वेरिएंट) खरीदने के लिए 92,430 रुपये खर्च करने होंगे, जबकि पहले यह 89,000 रुपये में उपलब्ध था। वहीं, इसका 256 जीबी वाले वेरिएंट की कीमत बढ़कर 1,05,720 रुपये हो गई है, जबकि पहले यह 1,02,000 रुपये में बिक रहा था।

और पढ़ें: मोदी को मिला गुजरात, हिमाचल में 'कमल'

iPhone 8 की प्राइस 64,000 रुपये के बजाय 66,120 रुपये से और iPhone 8 Plus की कीमत 73,000 रुपये के बजाय 75,450 रुपये से शुरू होंगी। iPhone 7 और iPhone 7 Plus की कीमतें 50,810 रुपये और 61,060 रुपये से शुरू होंगी जबकि iPhone 6S और iPhone 6s Plus की प्राइस 41,550 रुपये और 50,740 रुपये से शुरू होंगी।

ऐपल की यह बढ़ी हुई कीमतें 18 दिसंबर से लागू हो जाएंगी।

और पढ़ें: दलित नेता जिग्नेश मेवाणी और अल्पेश की बड़ी जीत