logo-image

बेटी ने बनाया iPhone X से वीडियो, एप्पल ने पिता को नौकरी से निकाला

एप्पल इंजीनियर की बेटी ने नए आईफोन एक्स से वीडियो बनाया जिसपर कंपनी ने इंजीनियर को बर्खास्त कर दिया

Updated on: 29 Oct 2017, 08:45 PM

नई दिल्ली:

एप्पल कंपनी ने कथित तौर पर अपने एक इंजीनियर को बर्खास्त कर दिया है। वजह है इंजीनियर की बेटी द्वारा आईफोन एक्स से वीडियो बनाना, जो अभी बाजार में नहीं उतारा गया है। यह वीडियो यूट्यूब पर वायरल भी हो चुका है।

इस सप्ताह की शुरुआत में जारी हुए वीडियो में एमीलिया पीटरसन एप्पल परिसर की अपनी यात्रा का वीडियो बना रही थीं, जहां उनके पिता काम करते हैं। वह नए आईफोन एक्स को हाथ में पकड़े नजर आ रहे हैं।

'द वर्ज' की रिपोर्ट के अनुसार, इस वीडियो में आईफोन एक्स की फुटेज भी नजर आ रही है। इसके अलावा फोन के ऐप्स भी दिख रहे हैं।

भारत में iPhone X का प्री-बुकिंग शुरू, जानें कीमत और फीचर्स

पीटरसन ने दावा किया उनके पिता को उनके वीडियो के कारण नौकरी से निकाल दिया गया, जो एप्पल कंपनी के नियम का उल्लंघन है और नियमों के तहत परिसर में वीडियो बनाना प्रतिबंधित है।

एप्पल ने कथित तौर पर पीटरसन से वीडियो हटाने का अनुरोध किया था लेकिन उससे पहले ही वीडियो वायरल हो चुका था।

लैंड रोवर SUV डिस्कवरी भारत में लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स