logo-image

Amazon freedom Sale का हुआ आगाज़, इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स पर बंपर छूट, स्मार्टफोन के इन मॉडल्स पर पाएं एक्सचेंज ऑफर

स्वतंत्रता दिवस के मौके से पहले ऑनलाइन कंपनियों ने ग्राहकों के लिए लुभावने डिस्काउंट ऑफर्स देने के लिए कमर कस ली है।

Updated on: 09 Aug 2018, 05:45 PM

नई दिल्ली:

स्वतंत्रता दिवस के मौके से पहले ऑनलाइन कंपनियों ने ग्राहकों के लिए लुभावने डिस्काउंट ऑफर्स की लाइन लगा दी है। अमेजन फ्रीडम सेल का आगाज़ हो चुका है। 9-12 अगस्त तक चलने वाली इस सेल के दौरान कंपनी कई प्रोडक्ट्स पर बंपर छूट और आकर्षक ऑफर्स दे रही है। अगर आप इलेक्ट्रॉनिक सामान लेने का सोच रहे है तो आपके लिए कई बेहतरीन डील्स हो सकती है। सेल के दौरान मोबाइल, गैजेट और इलेक्टॉनिक्स पर 40 प्रतिशत तक छूट दी जा रही है। अगर आप SBI डेबिट कार्ड यूजर है तो आपको इस सेल में 10 प्रतिशत तक डिस्काउंट मिलेगा पहला कैशलेस पेमेंट करने पर कंपनी ग्राहकों को 50% का कैशबैक ऑफर कर रही है।

ऑनलाइन मार्केट प्लेस के मुताबिक स्मार्टफोन के इन मॉडल्स पर एक्सचेंज ऑफर की सुविधा उपलब्ध होगी। जिसमें वनप्लस 6, रियलमी 1(6जीबी), ऑनर 7 X, मोटो जी6, सैमसंग गैलेक्सी नोट 8, हुवावे पी-20 लाइट, ऑनर 7सी, मोटो ई5 प्ल्स, सैमसंग गैलेक्सी ऑन 7 प्राइम, वीवो नेक्स, नोकिया 6.1, ओप्पो एफ5, एलजी वी30+ और ओप्पो एफ 7 जैसे मॉडल शामिल हैं।

इसमें सैमसंग का मोस्ट अवेटेड स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी नोट 9 भी शामिल किया गया है।

और पढ़ें: BSNL ने लॅान्च किया धमाकेदार 'फ्रीडम' ऑफर, 9 रुपये के पैक में पाएं अनलिमिटेड कॉल और डेटा

JioFi M2S 4G हॉटस्पॉट आपको सिर्फ 899 के प्राइस पर मिलेगा। JioFi एक कॉम्पैक्ट डिवाइस है जो रिलायंस जियो सिम के साथ काम करता है।

MuveAcoustics Impulse MA-1500FB ऑन-ईयर हेडफोन में डिटैचेबल इनलाइन माइक्रोफोन और प्लेबैक कंट्रोल केबल है।

Honor View 10 आपको 24,999 रु में मिल रहा है। फ्रीडम सेल में इस प्रोडक्ट पर पूरे पांच हज़ार की छूट दी गई है। इस डिवाइस में 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज है।

फ्रीडम सेल में आप Samsung Galaxy Note 8  को 55,900 रूपये में खरीद सकते है। इसके साथ ही HDFC  बैंक का क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करने पर आप 4,000 का कैशबैक पा सकते है।

JBL C100SI इयरफोन पर पूरे 700 रु का डिस्काउंट मिल रहा है। फ्रीडम सेल के दौरान 599 रुपये के प्राइस में उपलब्ध है। ये ईयरफोन काफी हल्के और इसके साथ एंड्राइड और आई ओ इस के साथ काम करते है।

Motorola Pulse Escape वायरलेस हेडफोन आप 2,499 रुपये में खरीद सकते हैं। फ्रीडम सेल के दौरान 62 प्रतिशत की छूट में मिल रहे इस हेडफोन में ब्लूटूथ 4.1 है।

JBL का यह ब्लूटूथ स्पीकर आप 1,599 रुपये में खरीद सकते हैं। इस ब्लूटूथ स्पीकर को आप किसी भी डिवाइस के साथ कनेक्ट कर सकते हैं।

3000 रु के डिस्काउंट के साथ आप Nokia 6.1 (2018) को 15,999 में खरीद सकते है।

और पढ़ें: Flipkart देगी Amazon और BigBasket को टक्कर, ग्रोसरी कारोबार में उतरी कंपनी

अगर आप टीवी खरीदने के लिए प्लान कर रहे हैं तो अमेजन सेल में टीवी और अन्य उपकरणों पर 40 प्रतिशत तक छूट का लाभ उठा सकते हैं। 35 ब्रांड के प्रोडक्ट्स पर बिना किसी ब्याज वाली ईएमआई ऑप्शन और एक्सचेंज ऑफर भी मिलेगा।

पेटीएम पर भी फ्रीडम कैशबैक सेल 8 अगस्त से लेकर 15 अगस्त तक शुरू होने जा रही है, जबकि फ्लिपकार्ट की बात करें तो बिग फ्रीडम सेल की शुरूआत 10 अगस्त से लेकर 12 अगस्त तक हो रही है। सेल में यूजर्स को कई डील्स, कैशबैक डिस्काउंट्स और एक्सचेंज ऑफर दिए जा रहे हैं।