logo-image

Nokia 2 और Nokia 3 स्मार्टफोन खरीदने पर एयरटेल दे रहा है बेहतरीन ऑफर, मिलेगा 2,000 रुपये का कैशबैक

नोकिया ब्रांड के दो नए स्मार्टफोन पर एयरटेल की तरफ से कैशबैक मिल रहा है। एयरटेल नोकिया 2 और नोकिया 3 स्मार्टफोन पर 2000 रूपये का कैशबैक दे रही है।

Updated on: 19 Feb 2018, 04:26 PM

नई दिल्ली:

नोकिया ब्रांड के दो नए स्मार्टफोन पर एयरटेल की तरफ से कैशबैक मिल रहा है। एयरटेल नोकिया 2 और नोकिया 3 स्मार्टफोन पर 2000 रूपये का कैशबैक दे रही है। दरअसल, एयरटेल और नोकिया स्मार्टफोन निर्माता कंपनी एचएमडी ग्लोबल की पार्टनरशिप की वजह से कैशबैक मिल रहा है।

भारतीय बाजार में अभी नोकिया 3 की कीमत 9,499 रुपये है और नोकिया 2 स्मार्टफोन की कीमत 6,999 रुपये में है। कैशबैक ऑफर मिलने के बाद इन स्मार्टफोन की प्रभावी कीमत क्रमशः 7,499 और 4,999 रुपये हो जाएगी।

यह कैशबैक ऑफर एयरटेल का 'मेरा पहला स्मार्टफोन' प्रोग्राम का हिस्सा है। 'मेरा पहला स्मार्टफोन' प्रोग्राम एयरटेल ने अक्टूबर 2017 में लॉन्च किया था। इस प्रोग्राम के जरिए कंपनी ग्राहकों को सस्ते में 4जी स्मार्टफोन देना चाहती है।

और पढ़ेंः Redmi Note 5 और 5 प्रो स्मार्टफोन खरीदने पर जियो दे रहा है बेहतरीन ऑफर, मिलेगा 2,200 रुपये का कैशबैक

कैशबैक ऑफर लेने का तरीका

2000 रुपये का कैशबैक ऑफर लेने के लिए ग्राहकों को 36 महीने में दो किश्तों के रुप में मिलेगा। आपको बता दें कि ग्राहक के लिए कैशबैक ऑफर की पहली किश्त 500 रुपये की होगी जोकि 18 महीने बाद मिलेगी। इस दौरान यूज़र को अपने एयरटेल मोबाइल नंबर को 3,500 रुपये से रीचार्ज कराना होगा।

इसके बाद अगले 18 महीने में भी 3,500 रुपये का रीचार्ज कराना होगा। 36 महीने पूरे होने पर बाकी बची 1,500 रुपये की कैशबैक की राशि दी जाएगी।

इसके साथ दोनों ही स्मार्टफोन एयरटेल के स्पेशल रीचार्ज पैक के साथ आएंगे। यह पैक 169 रुपये का है और इसमें यूज़र को अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ हर दिन इस्तेमाल के लिए 1 जीबी 4जी डेटा मिलेगा।

और पढ़ेंः Twitter ने मैक और एपल एप स्टोर से खत्म की सेवाएं, माइक्रो ब्लोगिंग साइट को करेगी शामिल