logo-image

UP बोर्ड के 12वीं में रजनीश-आकाश और 10वीं में अंजलि ने किया टॉप

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 12वीं की परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिये है। थोड़ी देर में 10वीं के परीक्षा के नतीजे जारी हो जाएंगे।

Updated on: 29 Apr 2018, 08:43 PM

इलाहाबाद:

उत्तर प्रदेश  माध्यमिक शिक्षा परिषद  ने 12वीं की परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिये है। रजनीश शुक्ला और आकाश मौर्या ने 466 अंकों के साथ इस परीक्षा में टॉप किया है। 

एक बार फिर लड़को के मुकाबले लड़कियों ने बाजी मार ली है। 12वीं की परीक्षा में 72.27 फीसदी लड़कों और 78.81 छात्राओं परीक्षा पास की है। 

वहीं हाईस्कूल में इस बार इलाहाबाद के बृज बिहारी स्कूल की अंजलि वर्मा ने बाजी मारी है। उन्होंने 578 अंक पाकर 10वीं में टॉप किया है। 10वीं की परीक्षा में 75.16 छात्र पास हुए हैं। 

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नक़ल विहीन परीक्षा के बावजूद बेहतर परिणाम देने वाले सभी प्रतिभाशाली छात्रों को बधाई दी है और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की l

उन्होंने मेरिट में आने वाले टॉप 10 छात्रों को सम्मानित करने की घोषणा भी की है। 

मुख्यमंत्री ने रिकॉर्ड समय एक महीने में ही हाई स्कूल और इंटर की नक़ल विहीन परीक्षाएं कराने के साथ सबसे कम समय में परिणाम जारी कराने के लिए परीक्षा आयोजन से जुड़े सभी लोगों को बधाई दी। 

बता दें कि इस साल 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा का आयोजन 6 फरवरी से 12 मार्च के बीच किया गया था। इस साल बोर्ड परीक्षा में करीब 63.37 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए थे।

ऐसे चेक करें नतीजे

  • यूपी बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट www.upmsp.edu.in/ upresults.nic.in पर जाकर नतीजे देखे जा सकते हैं।
  • इसके अलावा मोबाइल पर SMS के जरिए भी छात्र रिजल्ट देख सकते हैं। रिजल्ट देखने के लिए छात्रों को UP10<स्पेस> रोलनंबर- लिखकर इसे 56263 पर सेंड करना होगा। 12वीं के छात्र UP12<स्पेस>रोलनंबर- लिखकर इसे 56263 पर मैसेज सेंड करना होगा।

इसे भी पढ़ें: UPSC Civil Services 2017: परीक्षा का परिणाम जारी, हैदराबाद के अनुदीप बने टॉपर