logo-image

आज आएंगे यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं के नतीजे, ऐसे देखें अपना रिजल्ट

12वीं कक्षा का परिणाम दोपहर 12:30 बजे और हाईस्कूल का 1:30 बजे जारी किए जाएंगे।

Updated on: 29 Apr 2018, 07:34 AM

नई दिल्ली:

यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं बोर्ड के बोर्ड की परीक्षा के नतीजे 29 अप्रैल को घोषित किए जाएंगे। 12वीं कक्षा का परिणाम दोपहर 12:30 बजे और हाईस्कूल का 1:30 बजे जारी किए जाएंगे।

यूपी माध्यमिक शिक्षा परिषद इ इस साल कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा के नतीजे एक ही दिन जारी करने का फैसला किया है।

बता दें कि इस साल 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा का आयोजन 6 फरवरी से 12 मार्च के बीच किया गया था। इस साल बोर्ड परीक्षा में करीब 63.37 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए थे।

ऐसे चेक करें नतीजे

  • यूपी बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट www.upmsp.edu.in/ upresults.nic.in पर जाकर नतीजे देखे जा सकते हैं।
  • इसके अलावा मोबाइल पर SMS के जरिए भी छात्र रिजल्ट देख सकते हैं। रिजल्ट देखने के लिए छात्रों को UP10<स्पेस> रोलनंबर- लिखकर इसे 56263 पर सेंड करना होगा। 12वीं के छात्र UP12<स्पेस>रोलनंबर- लिखकर इसे 56263 पर मैसेज सेंड करना होगा।

और पढ़ें: UPSC Civil Services 2017: सेकेंड टॉपर बनी हरियाणा की बेटी अनु कुमारी, कहा- महिलाओं की सुरक्षा सबसे जरूरी काम