logo-image

23 जनवरी का इतिहास: भारत के लिए काफी अहम है आज का दिन, बदल गए थे राजनीति के मायने

अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति रिचर्ड निक्सन ने युद्धविराम के लिए वियतनाम शांति समझौते की घोषणा की थी. राष्ट्रपति की इस घोषणा के साथ ही अमेरिका की सबसे लंबी लड़ाई खत्म हो गई.

Updated on: 23 Jan 2019, 08:50 AM

नई दिल्ली:

  • 1556- भयंकर भूकंप ने चीन के शेनसी प्रांत को तबाह कर दिया, इस विनाशकारी प्राकृतिक आपदा में हजारों लोगों की मौत हुई थी.
  • 1897- भारत के स्वतंत्रता सेनानी और आजाद हिंद फौज के संस्थापक सुभाष चंद्र बोस का आज ही के दिन जन्म उड़ीसा के कटक में हुआ था.
  • 1926- महाराष्ट्र की राजनीति में अभी तक का सबसे बड़ा नाम बाल ठाकरे का जन्म भी आज ही के दिन हुआ था. बाल ठाकरे ने ही शिवसेना का गठन किया था.
  • 1966- आज ही के दिन कांग्रेस नेता इंदिरा गांधी भारत की तीसरी प्रधानमंत्री बनी थीं.
  • 1973- अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति रिचर्ड निक्सन ने युद्धविराम के लिए वियतनाम शांति समझौते की घोषणा की थी. राष्ट्रपति की इस घोषणा के साथ ही अमेरिका की सबसे लंबी लड़ाई खत्म हो गई. हालांकि युद्धविराम लागू होने में 4 दिन और लगे.
  • 1977- जयप्रकाश नारायण ने जनता पार्टी का गठन किया.
  • 1989- ताजिकिस्तान में आज ही के दिन बेहद ही शक्तिशाली भूकंप आया था, जिसमें करीब 274 लोगों की मौत हो गई थी.
  • 1997- मेडलीन अल्ब्राइट अमेरिका की पहली महिला विदेश मंत्री बनी थीं. उन्होंने तत्कालीन राष्ट्रपति बिल क्लिंटन की सरकार में मंत्री पद की शपथ ली थी.
  • 2002- आज ही के दिन पाकिस्तान में अमेरिकी पत्रकार डेनियल पर्ल को अगवा कर उनकी हत्या कर दी गई थी.
  • 2009- फिल्मी और टेलीविज़न कार्यक्रमों में धूम्रपान दृश्यों पर लगा प्रतिबंध समाप्त हो गया.