logo-image

Today History: आज के दिन ही फ्रांस की सेना ने मोरक्को राइफल्स राजधानी पर कब्जा किया था, जानें 23 मई का इतिहास

Today History इतिहास से अच्छा शिक्षक कोई दूसरा हो नहीं सकता. इतिहास सिर्फ अपने में घटनाओं को नहीं समेटे होता है बल्कि इन घटनाओं से भी आप बहुत कुछ सीख सकते हैं.

Updated on: 23 May 2019, 07:49 AM

नई दिल्ली:

इतिहास से अच्छा शिक्षक कोई दूसरा हो नहीं सकता. इतिहास सिर्फ अपने में घटनाओं को नहीं समेटे होता है बल्कि इन घटनाओं से भी आप बहुत कुछ सीख सकते हैं. इसी कड़ी में जानेंगे आज 23 मई को देश-दुनिया में क्या हुआ था, कौन सी बड़ी घटनाएं घटी थीं जिसने इतिहास के पन्नों पर अपना प्रभाव छोड़ा. जानेंगे, आज के दिन जन्में खास व्यक्तियों के बारे में और बात करेंगे उनकी जो दुनिया से इस दिन विदा होकर चले गए.

23 मई की महत्त्वपूर्ण घटनाएं

1420 यहूदियों को ऑस्ट्रिया और सीरिया से निकाला गया.
1785 बेंजामिन फ्रेंकलिन ने एक पत्र में लिखा कि उसका आविष्कार द्विभाषी था.
1788 दक्षिण कैरोलिना को आठवें राज्य के रूप में अमेरिकी संविधान में शामिल किया गया.
1805 गवर्नर-जनरल लॉर्ड वेलेजली ने एक आदेश के अंतर्गत दिल्ली के मुग़ल बादशाह के लिए एक स्थायी प्रावधान की व्यवस्था की थी.

News State पर Lok Sabha Election 2019 से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक करें- Click Here

1879 आयोवा स्टेट यूनिवर्सिटी ने पहली बार अमेरिका में पशु चिकित्सा स्कूल स्थापित किया.
1901 अमेरिकी सेनाओं ने फिलिपिनो के विद्रोही नेता एमिलियो एग्यूनाल्डो पर कब्जा किया.
1915 प्रथम विश्व युद्ध के समय इटली ने ऑस्ट्रिया, हंगरी तथा जर्मनी के ख़िलाफ़ युद्ध की घोषणा की थी.
1923 बेल्जियम ने सेवना एयरलाइंस बनाया.
1926 फ्रांस की सेना ने मोरक्को राइफल्स राजधानी पर कब्जा किया.
1939 ब्रिटेन की संसद में फिलीस्तीन को 1949 तक स्वतंत्र कराने की योजना की गई.
1949 पश्चिम जर्मनी संविधान को अंगीकार करने के बाद औपचारिक रूप से अस्तित्व आया.
1960 इजराइल ने अर्जेंटीना में नाजी एडॉल्फ इकमैन पर कब्जा करने की घोषणा की.

यह भी पढ़ें- माइग्रेन से हैं परेशान, आज ही इन घरेलू नुस्खों से करें उपचार

1977 बेनिन ने संविधान को अंगीकार किया.
1994 सऊदी अरब में भगदड़ से 270 तीर्थयात्रियों की मौत हुई.
2014 रूस और चीन ने सीरिया में युद्ध अपराधों के लिए अंतर्राष्ट्रीय अपराध न्यायालय की स्थापना के लिए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में वीटो शक्ति का प्रयोग किया.
2016 भारतीय अंतरिक्ष शोध संस्थान (ISRO) ने आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा स्पेस सेंटर से पूरी तरह से भारत में बने स्पेस शटल RLV-TD को लॉन्च किया.

23 मई को हुए जन्म – Born on 23 May

1919 जयपुर राजघराने की राजमाता महारानी गायत्री देवी का जन्म हुआ.
1923 राजस्थानी भाषा के प्रसिद्ध साहित्यकार का जन्म हुआ.
1949 पेरू के पूर्व राष्ट्रपति ऐलन गार्सिया का जन्म हुआ.

23 मई को हुए निधन – Died on 23 May

1895 सितार-ए-भहद शिवप्रसाद का निधन हुआ.
1930 प्रसिद्ध भारतीय इतिहासकार तथा पुरातत्त्ववेत्ता राखालदास बंद्योपाध्याय का निधन हुआ.
2010 नक्सली आंदोलन के जनक भारतीय कानू सान्याल का निधन हुआ.
2010 तेलुगु चलचित्र गीतकार वेतुरी सुंदरम्मा मूर्ति का निधन हुआ.
2011 एक लेखक होने के साथ-साथ उत्कृष्ठ कोटि के अनुवादक चन्द्रबली सिंह का निधन हुआ.