logo-image

Today History: आज के दिन ही ब्रिटेन की महारानी बनीं थी क्वीन विक्टोरिया, पढ़िए 20 जून के दिन से जुड़ा इतिहास

History, 20 June: इतिहास से अच्छा शिक्षक कोई दूसरा हो नहीं सकता. इतिहास सिर्फ अपने में घटनाओं को नहीं समेटे होता है बल्कि इन घटनाओं से भी आप बहुत कुछ सीख सकते हैं.

Updated on: 22 Jun 2019, 06:44 AM

नई दिल्ली:

History, 20 June: इतिहास (History) से अच्छा शिक्षक कोई दूसरा हो नहीं सकता. इतिहास सिर्फ अपने में घटनाओं को नहीं समेटे होता है बल्कि इन घटनाओं से भी आप बहुत कुछ सीख सकते हैं. इसी कड़ी में जानेंगे आज 20 जून को देश-दुनिया में क्या हुआ था, कौन सी बड़ी घटनाएं घटी थीं जिसने इतिहास के पन्नों पर अपना प्रभाव छोड़ा. जानेंगे, आज के दिन जन्में खास व्यक्तियों के बारे में और बात करेंगे उनकी जो दुनिया से इस दिन विदा होकर चले गए.

20 जून की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ – Important events of June 20th
1756: नवाब सिराजुद्दौला के सैनिकों ने ब्रिटिश सैनिकों को फोर्ट विलियम के तहखाने में कैद किया.
1837: ब्रिटेन की महारानी विक्टोरिया बनीं.
1840: सैमुअल मोर्स ने टेलीग्राफ का पेटेंट कराया.

यह भी पढ़ें: 'एक देश, एक चुनाव' पर ज्यादातर दलों का समर्थन मिला, अब पीएम नरेंद्र मोदी बनाएंगे समिति

1858: ग्वालियर किला ब्रिटिश सैनिकों द्वारा कब्जा कर लिया गया और पहले भारतीय सिपाही विद्रोह का आधिकारिक तौर पर समाप्त हो गया.
1887: भारत का सबसे व्यस्ततम रेलवे स्टेशन मुंबई स्थित विक्टोरिया टर्मिनस (छत्रपति शिवाजी टर्मिनस) लोगों के लिए खुला.
1916: पुणे में एसएनडीटी महिला विश्वविद्यालय की स्थापना हुई.
1960: माली फेडरेशन (बाद में माली और सेनेगल में विभाजन) को फ्रांस से स्वतंत्रता मिली.
1998: विश्वनाथन आनंद ने ब्लादीमीर कैमनिक को हराकर पाचवीं फ़्रैकफ़र्ट क्लासिक शतरंज टूर्नामेंट का ख़िताब जीता.
2001: जनरल परवेज मुशर्रफ़ पाकिस्तान के राष्ट्रपति बने.

यह भी पढ़ें: World Cup: विश्व कप में अभी तक के सबसे रोमांचक मुकाबले में न्यूजीलैंड ने द. अफ्रीका को 4 विकेट से हराया

2005: रूस मालवाहक यान एम-53 अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पहुँचा.
2006: जापान ने अपनी सेनाओं को इराक से वापस बुलाने का निर्णय लिया.
2014: प्रख्यात कवि केदारनाथ सिंह को मिला ज्ञानपीठ पुरस्कार की घोषणा की.

यह भी पढ़ें: Horoscope, 20 June: आज इन राशि वाले जातकों को मिलने वाली है सफलता, पढ़िए आज 20 जून का राशिफल

20 जून को जन्मे व्यक्ति – Born on June 20th
1869: भारत के प्रसिद्ध उद्योगपति किर्लोस्कर उद्योग समूह’ के वे संस्थापक लक्ष्मण काशीनाथ किर्लोस्कर का जन्म हुआ.
1923: कुशल पत्रकार तथा लेखक गौर किशोर घोष का जन्म हुआ.

यह भी पढ़ें: World Cup: भारत से हारने के बाद पाकिस्तान में मचा हाहाकार, PCB ने किया ये ऐलान

19 जून को हुए निधन– Death on 19 June
1965: वेंकटेश नारायण तिवारी - हिन्दी के ध्वजवाहक, पत्रकार और साहित्यकार थे. आज के दिन आपका निधन हुआ.
1987: भारत के बर्डमैन के नाम से प्रख्यात सलीम अली जो कि एक भारतीय पक्षी विज्ञानी थे, आज के दिन आपका निधन हुआ.