logo-image

Today History: आज ही के दिन जनरल डायर ने जलियांवाला बाग में निहत्थे लोगों पर गोलियां चलवाई थी, जानिए आज का इतिहास

इतिहास से अच्छा शिक्षक कोई दूसरा हो नहीं सकता. इतिहास सिर्फ अपने में घटनाओं को नहीं समेटे होता है बल्कि इन घटनाओं से भी आप बहुत कुछ सीख सकते हैं.

Updated on: 13 Apr 2019, 09:11 AM

नई दिल्ली:

इतिहास से अच्छा शिक्षक कोई दूसरा हो नहीं सकता. इतिहास सिर्फ अपने में घटनाओं को नहीं समेटे होता है बल्कि इन घटनाओं से भी आप बहुत कुछ सीख सकते हैं. इसी कड़ी में जानेंगे आज 13 अप्रैल को देश-दुनिया में क्या हुआ था, कौन सी बड़ी घटनाएं घटी थीं, जिसने इतिहास के पन्नों पर अपना प्रभाव छोड़ा. जानेंगे, आज के दिन जन्मे खास व्यक्तियों के बारे में और बात करेंगे उनकी जो दुनिया से इस दिन विदा होकर चले गए.

13 अप्रैल को घटी महत्वपू्र्ण घटनाएं
1648: लाल किले का निर्माण कार्य पूरा हुआ.
1699: सिखों के दसवें गुरू गोविंद सिंह ने खालसा पंथ की स्थापना की.

यह भी पढ़ें: दिल्ली: स्कूल बस ड्राइवर ने 6 साल की बच्ची के साथ की ऐसी हरकत, बेटी को लेकर मां पहुंची सीधे थाने

1772: वॉरेन हेस्टिंग्स ईस्ट इंडिया कंपनी की बंगाल समिति के अध्यक्ष नियुक्त हुए.
1796: इटली की जंग में नेपोलियन ने आस्ट्रिया को हराया.
1796: अमेरिका में पहला हाथी भारत से लाया गया.
1849: हंगरी को गणराज्य बनाया गया.
1870: न्ययॉर्क में मैट्रोपॉलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट की स्थापना हुई.
1919: आज ही के दिन ब्रिटिश जनरल डायर ने अमृतसर के जलियांवाला बाग में सभा कर रहे निहत्थे लोगों पर गोलियां चलवाकर नृशंस हत्याकांड किया.
1919: पेरिस में शान्ति सम्मेलन का उद्घाटन हुआ.
1939: भारत में अंग्रजों के साथ हथियारबंद संघर्ष के लिए हिंदुस्तानी लाल सेना (इंडियन रेड आर्मी) का गठन हुआ.
1978: देश का पहला ध्वजवाहक जहाज INS दिल्ली सेवामुक्त हुआ.

यह भी पढ़ें: कांग्रेस ने जारी की 7 उम्मीदवारों की लिस्ट, गुना से लड़ेंगे ज्योतिरादित्य सिंधिया, मनीष तिवारी यहां से ठोकेंगे ताल

1984: भारतीय क्रिकेट टीम ने शारजाह में पाकिस्तान को 58 रनों से हराकर पहली बार एशिया कप जीता।
1994: नई दिल्ली में एस्केप का स्वर्ण जयंती सत्र सम्पन्न.
2000: लारा दत्ता मिस यूनिवर्स चुनी गई
2002: शांति के प्रति एलटीटीई प्रमुख वी. प्रभाकरण की प्रतिबद्धता का संयुक्त राज्य अमेरिका ने स्वागत किया.
2005: विश्वनाथन आनन्द चौथी बार 'विश्व शतरंज चैम्पियन' बने.
2007: गूगल ने विज्ञापन सेवा प्रदाता डबल क्लिक का 3.1 अरब डॉलर में अधिग्रहण किया.

13 अप्रैल को जन्मे व्यक्ति -13 April Birthday
1890: भारत की पहली फिंल्म ‘श्रीपुंडलीक’ का निर्माता, फिल्मकार दादासाहब तोरणे का जन्म हुआ.
1898: हिन्दी फ़िल्मों के प्रसिद्ध निर्माता-निर्देशक और पटकथा लेखक चन्दूलाल शाह का जन्म 1898 हुआ.

यह भी पढ़ें: मार्च में खुदरा महंगाई दर बढ़कर 2.86 फीसदी पर पहुंची, पिछले साल के मुकाबले आई कमी

1940: प्रसिद्ध राजनीतिज्ञ और लेखिका नजमा हेपतुल्ला का जन्म हुआ.
1925: भारतीय सिनेमा के प्रसिद्ध गीतकार वर्मा मलिक का जन्म हुआ.

13 अप्रैल को हुए निधन – 13 April Famous Deaths
1963: भारत के प्रसिद्ध साहित्यकार, निबन्धकार और व्यंग्यकार बाबू गुलाबराय का निधन हुआ.
1973: फिल्म अभिनेता बलराज साहनी का निधन हुआ.