logo-image

TBSE 12th Result 2017: त्रिपुरा बोर्ड की 12वीं क्‍लास का रिजल्‍ट आज होगा घोषित

त्रिपुरा बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजूकेशन की 12वीं क्लास के साइंस स्ट्रीम का रिजल्ट आज घोषित किया जाएगा।

Updated on: 20 May 2017, 08:29 AM

नई दिल्ली:

त्रिपुरा बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजूकेशन की 12वीं क्लास के साइंस स्ट्रीम का रिजल्ट आज घोषित किया जाएगा। इस रिजल्ट को बोर्ड की आधिकारिक वेब साइट tbse.in and tripuraresults.nic.in पर देख सकते हैं। त्रिपुरा बोर्ड ने इस बार 12वीं के एग्जाम 2 मार्च से 8 अप्रेल 2017 के बीच आयोजित की गई थी। इसके बाद से ही छात्र-छात्राओं को अपने रिजल्ट का बेसर्बी से इंतजार था।

पिछले वर्ष इस परीक्षा में करीब 28,222 छात्र-छात्राओं ने रिजस्टर्ड किया था और करीब 24,247 इस परीक्षा में बैठे थे। पिछली बार करीब 81.07% छात्र-छात्राओं ने यह परीक्षा पास की थी।

और पढ़ेंः Tamil Nadu SSLC Class 10th Results: तमिलनाडु बोर्ड ने जारी किए 10वीं के रिजल्ट

ऐसे देखें रिजल्टः

- त्रिपुरा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.tbse.in, tripuraresults.nic.in या tsu.trp.nic.in/tripuraresults में लॉग इन करें

- अपनी स्ट्रीम चुनें

- अपना हॉल टिकट या रोल नंबर डालें

- सब्मिट बटन पर क्लिक करें

- अपने रिजल्ट की पीडीएफ फाईल को डाउनलोड करें और प्रिंट लें।

अगर छात्र वेबसाइट पर रिजल्ट नहीं देख पा रहे हैं, तो उन्हें चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। टीबीएसई कक्षा 12 परिणाम 2017 भी एसएमएस के माध्यम से जान सकते है छात्रों को टाइप करने की जरूरत है टीबीएसई 12 (स्पेस) रोल नंबर (स्पेस) और 54242 पर संदेश को भेजें।