logo-image

एमपी बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट घोषित, दसवीं में 66 फीसदी छात्र पास

मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (MPBSE) ने आज एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट 2018 घोषित कर दिया है।

Updated on: 14 May 2018, 01:32 PM

नई दिल्ली:

मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (MPBSE) ने आज एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है। इस बार दसवीं कक्षा में 69 फीसदी छात्राएं पास हुईं हैं।

12वीं क्लास में प्रथम श्रेणी से पास हुए बच्चों में पिछले साल के मुकाबले 16 फीसदी की बढोतरी हुई है। और कुल 68 फीसदी छात्र पास हुए हैं।

एमपी बोर्ड रिजल्ट 2018 घोषित होने के बाद स्टूडेंट्स नतीजे MPBSE की आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in या फिर mpresults.nic.in पर चेक कर सकेंगे।

आपको बता दें कि एमपी बोर्ड 12वीं परीक्षा का आयोजन 1 मार्च से 3 अप्रैल के बीच कराया गया। इसके अलावा एमपी बोर्ड 10वीं परीक्षा को बोर्ड ने 5 मार्च से 31 मार्च कराया था।

एमपी बोर्ड में इस साल करीब 19 लाख छात्रों ने परीक्षा दी थी। वहीं, मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (MPBSE) एमपी बोर्ड का आयोजन कराता है।

और पढ़ेंः मुंबई हमलों पर नवाज़ शरीफ के बयान पर सेना ने बुलाई पाक एनएससी की बैठक