logo-image

Karnataka 10th Results 2017: कर्नाटक बोर्ड ने जारी किया 10वीं परीक्षा के नतीजे

कर्नाटक सेकेंड्री बोर्ड ऑफ एजुकेशन ने सेकेंडरी स्कूल लीविंग सर्टीफिकेट (एसएसएलसी) 10वीं कक्षा के रिजल्ट अपनी वेबसाइट पर घोषित कर दिए है।

Updated on: 12 May 2017, 04:20 PM

नई दिल्ली:

कर्नाटक सेकेंड्री बोर्ड ऑफ एजुकेशन ने सेकेंडरी स्कूल लीविंग सर्टीफिकेट (एसएसएलसी) 10वीं कक्षा के रिजल्ट अपनी वेबसाइट पर घोषित कर दिए है। 10वीं के छात्र अपने रिजल्ट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट http://karresults.nic.in/ पर देख सकते हैं। रिजल्ट्स को examresults.net पर भी देखा जा सकता हैं।

इस साल 10 वीं की परीक्षा का आयोजन 30 मार्च से 12 अप्रैल के बीच किया गया था। 10वीं की बोर्ड की परीक्षा में 8.77 लाख छात्र शामिल हुए थे। इसमें 4.69 लाख लड़के और 4.07 लाख लड़कियां शामिल थी।

राज्य के शिक्षा मंत्री तनवीर सैत ने 11 मई को ही रिजल्ट जारी होने के बारे में ट्विटर पर सूचना दी थी।

इसे भी पढ़ें: कर्नाटक बोर्ड के PUC 12वीं का परीक्षा परिणाम हुआ घोषित, यहां देखें रिजल्ट

अपना रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले वेबसाइट पर जाएं। उसके बाद परीक्षा से जुड़े लिंक पर क्लिक करें और मांगी गई जानकारी भरें, जिसमें रोल नंबर या रजिस्ट्रेशन नंबर शामिल हो सकते हैं। उसके बाद अपना रिजल्ट देख लें।