logo-image

झारखंड बोर्ड ने जारी किए 10वीं और 12वीं के नतीजे, यहां देखें

झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जेएसी) ने 10वीं और 12वीं के नतीजे जारी कर दिए है।

Updated on: 30 May 2017, 04:03 PM

नई दिल्ली:

झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जेएसी) ने 10वीं और 12वीं के नतीजे जारी कर दिए है। नतीजों को देखने के लिए बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट www.jac.nic.in या jac.jharkhand.gov.in पर जाए।

राज्य की शिक्षामंत्री डॉ नीरा यादव ने बताया कि 10वीं और 12वीं के साइंस और कॉमर्स स्ट्रीम के नतीजे जारी कर दिए गए है। वहीं आर्ट्स स्ट्रीम के नतीजे 15 जून को जारी किए जाएंगे। झारखंड बोर्ड से 10वीं में करीब 5 लाख छात्रों और 12वीं में 1.5 लाख छात्रों ने परीक्षा दी थी।

10 वीं में इस साल 57.91 फीसदी छात्रों ने परीक्षा पास की है। वहीं 12वीं की सांइस स्ट्रीम में 52.36 फीसदी और कॉमर्स में 60.09 फीसदी छात्रों ने परीक्षा पास की है।

इसे भी पढ़ें: राष्ट्रपति चुनाव: द्रौपदी मुर्मू बन सकती हैं महामहिम, जानें क्या है दावेदारी की ख़ास वजहें

ऐसे देखें रिजल्ट

बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट www.jac.nic.in पर जाएं
फिर रिजल्ट सेक्शन पर क्लिक करें
उसके बाद कक्षा 10वीं और 12 वीं के लिंक पर क्लिक करें
अब अपना रोल नम्‍बर और रजिस्‍ट्रेशन नम्‍बर दर्ज करें
सब्मिट का बटन दबाने के बाद आपका रिजल्‍ट पेज पर आ जाएगा