logo-image

27 जनवरी का इतिहास: आज ही के दिन आखिरी सांस लिए थे पूर्व राष्ट्रपति रामस्वामी वेंकटरमण, जानिए पूरी हिस्ट्री

1967- अंतरिक्ष मिशन 'अपोलो 1' दुर्घटना में अमेरिका के तीनों अंतरिक्ष यात्री मारे गए.

Updated on: 27 Jan 2019, 01:02 PM

नई दिल्ली:

27 जनवरी का इतिहास-

1880- बिजली से चलने वाले बल्ब का अविष्कार करने वाले वैज्ञानिक थॉमस अल्वा एडिसन ने अपनी खोज का पेटेंट कराया.
1891- पेनसिल्वेनिया के माउंट एलीसेंट की खदान में भयानक धमाका हुआ, जिसमें 109 लोगों की मौत हुई थी.
1905- फ्रांस में मॉरिस राउविएर ने अपनी सरकार बनाई.

यहां पढ़ें- राजस्थान में किसानों की कर्जमाफी के नाम पर करोड़ों के घोटाले का खुलासा, पूरी लिस्ट देख पैरों तले खिसक जाएगी जमीन

1915- अमेरिका की मरीन ने हैती पर अपना कब्जा जमा लिया.
1943- जर्मनी पर पहली बार अमेरिका ने हवाई हमला किया.
1959- भारत की राजधानी दिल्ली में पहले आईटी कॉलेज की नींव रखी गई.
1967- अंतरिक्ष मिशन 'अपोलो 1' दुर्घटना में अमेरिका के तीनों अंतरिक्ष यात्री मारे गए.

ये भी पढ़ें- देश को चूना लगा रहे इस बड़े अधिकारी के घर ACB की रेड, 2.27 करोड़ रुपये नकद के साथ मिली इतने प्रॉपर्टी के कागज

1969- जासूसी के आरोप में 14 लोगों को बगदाद में फांसी की सजा दी गई.
1988- पहली बार हेलीकॉप्टर डाक सेवा की शुरूआत के लिए इसका उद्घाटन किया गया.
2009- भारत के पूर्व राष्ट्रपति रामस्वामी वेंकटरमण ने राजधानी दिल्ली में आखिरी सांस ली.