logo-image

CBSE Exam Date Sheet : 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा की तारीख घोषित

सीबीएसई की 10वीं बोर्ड की परीक्षा 21 फरवरी से 29 मार्च 2019 और 12वीं बोर्ड की परीक्षा 15 फरवरी से 3 अप्रैल तक आयोजित किए जाएंगे.

Updated on: 24 Dec 2018, 06:12 AM

नई दिल्ली:

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने रविवार को 10वीं और 12वीं कक्षा के बोर्ड परीक्षाओं के तारीख की घोषणा कर दी. 10वीं बोर्ड की परीक्षा 21 फरवरी से 29 मार्च 2019 और 12वीं बोर्ड की परीक्षा 15 फरवरी से 3 अप्रैल तक आयोजित किए जाएंगे. CBSE ने रविवार को अपनी अधिकारिक वेबसाइट पर डेट जारी की.

परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.nic.in पर जाकर परीक्षा का विषयवार पूरा कार्यक्रम देख सकते हैं. 10वीं और 12वीं दोनों कक्षा की परीक्षा सुबह 10.30 बजे से दोपहर 01.30 बजे तक चलेगी. वहीं परीक्षा शुरू होने से पहले छात्रों को प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए अतिरिक्त 15 मिनट का समय दिया जाएगा.

पिछले साल 10वीं बोर्ड की परीक्षा में 16 लाख से ज्यादा छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे, जिसमें से 1,31,493 छात्रों ने 90 प्रतिशत से ज्यादा अंक हासिल किए थे, वहीं 27,476 छात्रों ने 95 प्रतिशत से ज्यादा अंक हासिल किए थे.