logo-image

UPPCS- 2017 का रिजल्ट हुआ जारी, अमित शुक्ला बने टॉपर, यहां देखें रिजल्ट

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीसीएस) ने 2017 का अंतिम चयन परिणाम जारी कर दिया है.लिखित परीक्षा का परिणाम सात सितंबर 2019 को घोषित किया गया था. इसमें 676 पीसीएस अफसर चुने गए है.

Updated on: 10 Oct 2019, 09:20 PM

नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीसीएस) ने 2017 का अंतिम चयन परिणाम जारी कर दिया है. भर्ती परीक्षा के लिए इंटरव्यू 16 सितंबर से 1 अक्टूबर के बीच आयोजित किया गया था. लिखित परीक्षा का परिणाम सात सितंबर 2019 को घोषित किया गया था. इसमें 676 पीसीएस अफसर चुने गए है.

यूपीपीसीएस (UPPCS) 2017 के टॉपर अमित शुक्ला बने हैं. वहीं, अनुपम मिश्रा को दूसरा और मीनाक्षी पांडे को तीसरा स्थान मिला. पीसीएस-2107 के अंतिम परिणाम के अनुसार डिप्टी कलक्टर के पद के लिए 22 अभ्यर्थियों का चयन हुआ था.

डिप्टी एसपी पद पर 90 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है. पहले स्थान पर मयंक द्विवेदी, दूसरे स्थान पर अम्बुजा त्रिवेदी, तीसरे स्थान पर विदूष सक्सेना, चौथे स्थान पर राहुल पांडेय और पांचवें स्थान पर आशुतोष मिश्र का चयन हुआ है.

इसे भी पढ़ें:देश की प्रमुख दरगाहों से डेलिगेशन जाएगा कश्मीर, वहां के लोगों को देंगे ये संदेश

असिस्टेंट कमिश्नर ट्रेड टैक्स के एक पद पर आभा सिंह का चयन हुआ है. कमर्शियल टैक्स अफसर के पद पर 80, जिला कमांडेंट होमगार्ड के पद पर चार तथा बीडीओ के पद पर 97 का चयन हुआ है. उम्मीदवार uppsc.up.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.