logo-image

Rajasthan BSTC 2019: D.El.Ed चौथे राउंड की काउंसलिंग की लास्ट डेट कल, bstc2019.org पर विजिट कर करें अप्लाई

Rajasthan BSTC fourth allotment list के लिए इन डॉक्यूमेंट्स की आवश्यकता पड़ेगी.

Updated on: 13 Oct 2019, 01:15 PM

highlights

  • राजस्थान Pre-D.El.Ed के चौथे राउंड की काउंसलिंग का Registration process शुरू है.
  • अपना मन पसंद कॉलेज चुनने का कल है आखिरी मौका.
  • Rajasthan BSTC fourth allotment list के लिए इन डॉक्यूमेंट्स की आवश्यकता पड़ेगी.

नई दिल्ली:

Rajasthan BSTC 2019: प्री डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन या Pre-D.El.Ed के चौथे राउंड की काउंसलिंग का Registration process शुरू है. इसके लिए अप्लाई करने की आखिरी तारीख 14 अक्टूबर है. कैंडीडेट्स को 15 अक्टूबर तक आधिकारिक वेबसाइट bstc2019.org के जरिए अपनी चॉइस भरनी होगी.

जिन कैंडीडेट्स ने Rajasthan Basic School Teaching Course (Rajasthan BSTC) और Pre D.El.Ed. की परीक्षा पास की है, वे काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. चॉइस और मेरिट के आधार पर कॉलेज अलॉट किए जाएंगे.

यह भी पढ़ें: अगर आपने जॉब बदलते वक्त ये काम नहीं किया तो EPF बैलेंस निकासी में हो सकती है परेशानी

जो कैंडीडेट्स अलॉट किए गए कॉलेज में दाखिला चाहते हैं, उन्हें फीस पे कर दस्तावेजों को सत्यापित कराना होगा.

Rajasthan BSTC fourth allotment list के लिए इन डॉक्यूमेंट्स की आवश्यकता पड़ेगी-

रिजर्वेशन सर्टिफिकेट, यदि हो तो
पासपोर्ट साइज फोटो
पहचान प्रमाण

यह भी पढ़ें: CISF Recruitment 2019: सीआईएसएफ में 914 पदों पर वैकेंसी, यहां से करें अप्लाई

BSTC मार्क शीट
एजुकेशन क्वालीफिकेशन
Nativity सर्टिफिकेट
जन्म प्रमाण पत्र