logo-image

सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी, इस राज्य में भरें जाएंगे शिक्षकों के पद

हिमाचल प्रदेश सरकार ने एक ऐसा फैसला लिया है जिससे राज्य के कई बेरोजगार युवाओं को नौकरी मिलेगी.

Updated on: 15 Dec 2019, 10:47 AM

highlights

  • हिमाचल प्रदेश में शिक्षक बनने का सपना पाले उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है.
  • 22 साल पहले बीएड करने वालों को सरकारी नौकरी मिलने की उम्मीद फिर से जाग उठी है. 
  • दरअसल हिमाचल राज्य सरकार ने टीजीटी (TGT) के 1304 पद भरने का फैसला लिया है.

शिमला:

हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में शिक्षक (Teacher Recruitment) बनने का सपना पाले उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. 22 साल पहले बीएड (Bachelor of Education) करने वालों को सरकारी नौकरी (Sarkari Naukari Government Job) मिलने की उम्मीद फिर से जाग उठी है. दरअसल हिमाचल राज्य सरकार (Himachal Pradesh State Government) ने टीजीटी (TGT) के 1304 पद भरने का फैसला लिया है.

इनमें 684 पद आर्ट्स, 359 पद नॉन मेडिकल और 261 पद मेडिकल संकाय के पदों पर भर्तियां की जाएंगी. बता दें कि इस भर्ती से कुल 1304 पदों में से 50 फीसदी पद बैचवाइज भरे जाने हैं. इसके बाद बचे हुए 50 फीसदी पदों पर आयोग के माध्यम से भरे जाने की व्यवस्था की जाएगी.

यह भी पढे़ं: कारगिल युद्ध में सिर्फ पाकिस्तान नहीं कई देशों ने दिया था धोखा, जनरल वीपी मलिक का सनसनीखेज खुलासा

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मेडिकल में 23 सितंबर 2000 के बैच वाले उम्मीदवारों को नौकरी मिल सकती है. जबकि सामान्य वर्ग के आईआरडीपी वर्ग में आर्ट्स और नॉन मेडिकल में 2001 और मेडिकल में 2001, स्वतंत्रता सेनानियों के बच्चों के लिए आरक्षित सीटों में आर्ट्स का साल 2004, नॉन मेडिकल का 2003 और मेडिकल का 2011 का बैच चल रहा है.

यह भी पढे़ं: अनशन कर रही स्वाति मालीवाल की तबीयत बिगड़ी, ICU में किया गया भर्ती

वहीं OBC Catagory में आर्ट्स का 2002, नॉन मेडिकल का 2001 और मेडिकल में 2005, अनुसूचित जाति में आर्ट्स का 2003, नॉन मेडिकल का 2005 और मेडिकल में 2005 का बैच चल रहा है. अनुसूचित जनजाति में आर्ट्स का 2003, नॉन मेडिकल का 2005 और मेडिकल में 2004 का बैच चल रहा है. टीजीटी भर्ती में शामिल होने के लिए सरकार ने TET पास की शर्त अनिवार्य की हुई है.