logo-image

UP Police Constable Admit Card: DV और PST के लिए Admit Card हुआ जारी, Direct link से करें download

इस भर्ती के तहत UPPRPB 31,360 रिजर्व सिविल पुलिस (Civil Police) और 18,208 PAC पदों पर भर्तियां करने जा रहा है.

Updated on: 26 Nov 2019, 03:22 PM

highlights

  • UP Police आज जारी कर सकता है पुलिस कांस्‍टेबल भर्ती के लिए एडमिट कार्ड.
  • UPPRPB परीक्षा के अगले चरण का टेस्‍ट 28 नवंबर 2019 को होने वाला है.
  • Admit Card पर DV और PST का समय दिया गया होगा.

नई दिल्ली:

UP Police Admit Card 2019: उत्तर प्रदेश प्रोन्नति बोर्ड (Uttar Pradesh Police Recruitment & Promotion Board), पुलिस कांस्‍टेबल भर्ती (UP Police Constable Recruitment) के लिए डॉक्‍यूमेंट वेरिफिकेशन (Document Verification, DV) और फिजिकल स्‍टैंडर्ड टेस्‍ट (PST) परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी किया है. उम्‍मीदवार UPPRPB की ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलाउड कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Sanvidhan Divas: आखिर कैसे बने बाबा साहेब अंबेडकर संविधान निर्माता, क्या था उनका अहम योगदान

बता दें कि इस भर्ती के तहत UPPRPB 31,360 रिजर्व सिविल पुलिस (Civil Police) और 18,208 PAC पदों पर भर्तियां करने जा रहा है. UPPRPB परीक्षा के अगले चरण का टेस्‍ट (UP Constable DV and PST) 28 नवंबर 2019 को होने वाला है. एडमिट कार्ड पर DV और PST का समय दिया गया होगा.

यह भी पढ़ें: IBPS SO Recuritment 2020: 1163 स्‍पेशलिस्‍ट ऑफिसर पदों पर Registration करने का अंतिम मौका आज

UP Constable admit card 2019: ऐसे डाउनलोड करें अपना एडमिट कार्ड
step 1: UPPRPB की ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाएं.
step 2: होमपेज पर जाकर 'UP Constable DV/PST admit card 2019' लिंक पर क्लिक करेंगे.
step 3: UPPRPB पर एक नया पेज खुलेगा.
step 4: अपने UPPRPB रजिस्‍ट्रेशन नंबर और जन्‍म तिथि एंटर करें.
step 5: स्‍क्रीन पर UP Police Constable admit card 2019 आ जाएगा. उसे डाउनलोड करें और उसका प्र‍िंटआउट लें.

बता दें कि डॉक्‍यूमेंट वेरिफिकेशन और फिजिकल स्‍टैंडर्ड टेस्‍ट के लिए एडमिट कार्ड (UP Police Constable admit card) अनिवार्य है.

Direct link to visit UP Police website