logo-image

सरकारी नौकरी: पहली नौकरी जिसके लिए अप्लाई करने के लिए नहीं देने होंगे पैसे, यहां पढ़ें पूरी Detail

उम्मीदवार ऑनलाइन hpforest.nic.in के जरिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. बता दें कि आवेदन के लिए कोई फीस नहीं मांगी गई है.

Updated on: 27 Oct 2019, 01:37 PM

highlights

  • हिमाचल प्रदेश फॉरेस्ट डिपार्टमेंट में निकली जॉब.
  • इन पदों पर कॉन्ट्रेक्ट के आधार पर अलग-अलग क्षेत्र में भर्ती ली जाएगी.
  • इन पदों के लिए रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट 8 नवंबर 2019 है.

नई दिल्ली:

Himachal Pradesh Forest Department Jobs:  हिमाचल प्रदेश फॉरेस्ट डिपार्टमेंट (Himachal Pradesh Forest Department) ने फॉरेस्ट गार्ड (Forest Guard) के 113 वैकेंट पोस्ट के लिए नोटिफिकेशन (Job Notification) जारी किया है. इन पदों पर कॉन्ट्रेक्ट के आधार पर अलग-अलग क्षेत्र में भर्ती ली जाएगी. इन पदों के लिए रजिस्ट्रेशन प्रॉसेस खुल चुका है. इन पदों के लिए रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट 8 नवंबर 2019 है.

उम्मीदवार ऑनलाइन hpforest.nic.in के जरिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. बता दें कि आवेदन के लिए कोई फीस नहीं मांगी गई है. फॉरेस्ट गार्ड के कुल 113 पदों पर भर्ती इन क्षेत्रों में होगी.

यह भी पढ़ें: 1,500 किलो सोने का इकलौता मंदिर जहां होता है मां लक्ष्मी का जलाभिषेक, यहीं से करें मंदिर के दर्शन

वैकेंसी डिटेल्स (More Details)
योग्यता (Eligibility)
फॉरेस्ट गार्ड पद के लिए अप्लाई करने वाले कैंडीडेट्स मान्यता प्राप्त बोर्ड से बारहवीं पास होना चाहिए. हिमाचल प्रदेश की रूढ़ियों, रीतियों और बोलियों का ज्ञान भी होना चाहिए.
उम्र सीमा (Age Limit)
अप्लाई करने वाले कैंडीडेट्स की उम्र न्यूनतम 18 और 30 साल हो. उम्र 01 जनवरी 2019 से जोड़ा जाएगा. अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों उम्र में नियमानुसार छूट दी जाएगी.

यह भी पढ़ें: Indian Air Force का कारनामा, दुर्घटनाग्रस्त हैलीकॉप्टर को Mi-17 से बांध 11500 फीट की ऊंचाई से नीचे उतारा

सैलरी (Salary)
हिमाचल प्रदेश फॉरेस्ट डिपार्टमेंट में फॉरेस्ट गार्ड के लिए अप्लाई करने के लिए सेलेक्टेड कैंडीडेट्स को सैलरी 5910 से 20,200 रुपये तक मिलेगी. ग्रेड पे 2000 रुपये दिया जाएगा.
ऐसा होगा एग्जाम पैटर्न
योग्य उम्मीदवारों का सेलेक्शन लिखित परीक्षा या रिटेन एग्जाम और मूल्यांकन परीक्षण (Physical Evaluation/Efficiency Test) में प्राप्त अंकों के आधार पर होगा.

ऐसे करें अप्लाई (how to Apply)
Step 1- hpforest.nic.in पर विजिट करें.
Step 2- इसके बाद होमपेज रिक्रूटमेंट लिंक पर क्लिक करें.
Step 3- नए वेबपेज HP Forest Department Invites Online Applications for recruitment of 113 Forest Guards on contract basis के टैब पर क्लिक करें.
Step 4- नई विंडो में फॉरेस्ट क्षेत्र सें संबंधित जानकारी पढ़ें. डाउनलोड एडवर्टाइजमेंट लिंक पर क्लिक करें.
Step 5- वैकेंसी का विज्ञापन पढ़कर योग्यता जांच लें.
Step 6- पिछले वेबपेज पर यूजर रजिस्ट्रेशन ऑप्शन पर क्लिक कर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरकर ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूरी करें.
Step 7- जमा किए आवेदन का A4 साइज प्रिंटआउट निकाल कर रखें.

Note- उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि इन पोस्ट के लिए अप्लाई करने से पहले ऑफिशियल नोटिफिकेशन जरूर पढ़ें.

यह भी पढ़ें: रिजर्व बैंक (RBI) ने सोना बिक्री की ख़बर का किया खंडन, कहा कुछ नहीं बेचा

देखें भर्ती प्रक्रिया के लिए मूल्यांकन परीक्षण (Physical Evaluation/Efficiency Test) की डिटेल-

दौड़ (महिला)
17 सेंकेंड में 100 मीटर
4 मिनट 15 सेंकेंड में 800 मीटर
हाई जंप- 01 मीटर
लॉन्ग जंप- 03 मीटर

दौड़ (पुरुष)
14 सेंकेंड में 100 मीटर
2 मिनट 45 सेंकेंड में 800 मीटर
हाई जंप- 1.25 मीटर
लॉन्ग जंप- 04 मीटर

यह भी पढ़ें: Mann Ki Baat: पीएम मोदी ने किया इंदिरा गांधी को याद, बोले- उनकी हत्या से देश को लगा था सदमा

कहां होगी पोस्टिंग (Posting Details)

धर्मशाला में 18 पदों पर, हमीरपुर में 13, कुल्लू में 13, नहान में 06, रामपुर में 09, सोलन में 06, धर्मशाला (वाइल्ड लाइफ) में 01, शिमला (वाइल्ड लाइफ) में 03, बिलासपुर में 11, मंडी में 04, चंबा में 13 और शिमला में 16 पदों पर भर्ती की जाएगी.