logo-image

Chandrayaan 2 की सफलता के बाद गगनयान की तैयारी, आप भी ऐसे शामिल होइए ISRO की टीम में

अगर आप इन पदों पर नौकरी करना चाहते हैं तो आज ही आधिकारिक वेबसाइट isro.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

Updated on: 08 Sep 2019, 11:04 AM

highlights

  • Chandrayaan 2 की सफलता के बाद गगनयान की तैयारी. 
  • इसरो भरने जा रहा अपने संस्थान में खाली पदों. 
  • इसरो ने आगे की तैयारी के लिए खाली पदों को पहले भरने की योजना बनाई है.



नई दिल्ली:

Chandrayaan 2 के सफल होते ही इसरो का नाम पूरी दुनिया में लोगों के जुबान पर आ गया है. भले ही हमारो लैंडर विक्रम से संपर्क टूट गया लेकिन इसरो के मुताबिक हमारा मून मिशन 95 फीसदी सफल रहा. इसरो के मून मिशन के बाद अब गगनयान की तैयारी भी शुरू कर दी है. इसी के साथ इसरो में खाली पदों को जल्दी भरा जाएगा.

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन यानी कि इसरो ISRO ने तकनीशियन और अन्य पदों पर आवेदन करने के लिए भर्ती के लिए आवेदन मंगाया है. अगर आप इन पदों पर नौकरी करना चाहते हैं तो आज ही आधिकारिक वेबसाइट isro.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
बता दें कि आवेदन की प्रक्रिया 24 अगस्त से शुरू कर दी गई थी. वहीं अंतिम तारीख 13 सितंबर, 2019 तक है. इस भर्ती के माध्यम से कुल 86 पदों पर भर्ती की जाएगी.
पदों का विवरण (Details of Vacancy)
इसरो ने टेक्नीशियन- बी, ड्राफ्टमैन- बी, और टेक्निकल असिस्टेंट के पदों पर आवेदन मांगे हैं. जिसमें निम्नलिखित पदों पर भर्ती होनी है.
फिटर- 20 पद
इलेक्ट्रीशियन मैकेनिक- 15 पद
प्लंबर – 2 पद
वेल्डर – 01 पद
मैकैनिस्ट- 01 पद
ड्रॉउटमैन बी- 12 पद
टेक्नीकल असिस्टेंट – 35
योग्यता (Eligibility)
टेक्निशियन/ ड्राफ्टमैन- मान्यता प्राप्त स्कूल से दसवीं/बारहवीं की परीक्षा पास की हो. इसके साथ ही संबंधित ट्रेड में आईटीआई/एमटीसी/एमएसी सर्टिफिकेट प्राप्त हो.
टेक्निकल असिस्टेंट- मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी अथवा संस्थान से सिविल/मेकेनिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में डिप्लोमा प्राप्त होना चाहिए.
उम्र सीमा
13.09.2019 तक उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 35 साल होनी चाहिए.

कैसे होगा चयन (Selection Procedure)
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और स्किल टेस्ट के माध्यम से किया जाएगा. चुने गए उम्मीदवारों की नियुक्ति बेंगलुरु में की जाएगी.

सैलरी (Salary)
टेक्निशियन बी/ ड्राफ्टमैन- 21,700 रुपये
टेक्निशियन असिस्टेंट- 44,900 रुपये

जरूरी तारीखें (Important Dates)
आवेदन करने की तारीखें- 24 अगस्त 2019
आवेदन कनरे की अंतिम तारीख- 13 सितंबर
फीस भरने की अंतिम तारीख- 13 सितंबर 2019