logo-image
ओडिशा नाव हादसे में मरने वालों की संख्या हुई सात, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी Punjab: संगरूर जेल में धारदार हथियार से हमला, दो कैदियों की मौत और 2 घायल Punjab: कांग्रेस को झटका, तेजिंदर सिंह बिट्टू ने छोड़ी पार्टी, बीजेपी में होंगे शामिल Karnataka: बेंगलुरु में विरोध प्रदर्शन पहले पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव की मौजूदगी में कई कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल कर्नाटक: पुलिस ने कांग्रेस नेता रिजवान अरशद और रणदीप सिंह सुरजेवाला को हिरासत में लिया पंजाब में कांग्रेस को एक और बड़ा झटका पूर्व सांसद संतोख सिंह चौधरी की पत्नी करमजीत कौर आज दिल्ली में बीजेपी में शामिल हो गईं.

Sarkari Naukari: 14061 पदों पर आवेदन करने का अंतिम मौका, 11:59 पर बंद होगा Registration

Sarkari Naukari: अगर आप 12वीं पास हैं और सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आपकी तलाश यहां खत्म हो सकती है. सरकारी नौकरी पाने का ये सुनहरा अवसर आपको खोना नहीं चाहिए

Updated on: 31 Jan 2020, 07:53 AM

highlights

  • अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आपकी तलाश यहां खत्म हो सकती है. 
  •  सरकारी नौकरी पाने का ये सुनहरा अवसर आपको खोना नहीं चाहिए. 
  • आंध्र प्रदेश ग्राम सचिवालयम में रिक्रूटमेंट के लिए आवेदन मंगाए गए हैं.

नई दिल्ली:

Sarkari Naukari, AP Gram Sachivalayam Recruitment: अगर आप 12वीं पास हैं और सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आपकी तलाश यहां खत्म हो सकती है. सरकारी नौकरी पाने का ये सुनहरा अवसर आपको खोना नहीं चाहिए. दरअसल आंध्र प्रदेश के सरकारी व‍िभाग में 14,061 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मंगाए हैं. पदों पर आवेदन की आख‍िरी तारीख 31 जनवरी है. आवेदन करने के ल‍िये उम्‍मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट gramasachivalyam.ap.gov.in, vsws.ap.gov.in, wardsachivalyama.ap.gov.in पर विजिट करना होगा. उम्‍मीदवार ऑनलाइन माध्यम से 31 जनवरी को रात 11:59 बजे तक आवेदन कर सकते हैं.
दरअसल आंध्र प्रदेश ग्राम सचिवालयम में रिक्रूटमेंट के लिए आवेदन मंगाए गए हैं.
AP Grama Sachivalayam Recruitment 2020: चयन प्रक्र‍िया
इन पदों पर उम्‍मीदवारों का चयन भर्ती परीक्षा के आधार पर होगा. हालांक‍ि परीक्षा की तारीख और उसके ल‍िये एडम‍िट कार्ड कब जारी क‍िया जाएगा, इसकी घोषणा नहीं की गई है.

यह भी पढ़ें: जम्‍मू-कश्‍मीर के नगरोटा इलाके में आतंकी हमला, बान पुलिस चेक पोस्‍ट पर आतंकियों ने की फायरिंग

AP Grama Sachivalayam Recruitment 2020: पदों का व‍िवरण
संस्‍थान का नाम: आंध्र प्रदेश राज्‍य सरकारी (Andhra Pradesh State Government)
पद का नाम: ग्राम सच‍िव (Village Secretariat) या ग्राम सचिवालयम (Grama Sachivalayam)
पदों की संख्‍या : 14061 पद
नोटिफिकेशन जारी होने की तारीख: 10 जनवरी 2020
आवेदन प्रक्र‍िया कब से शुरू: 11 जनवरी 2020श्रेणी: भारत सरकार की नौकरी (Government Jobs in India)
आवेदन की आख‍िरी तारीख: 31 जनवरी 2020
योग्‍यता : इंटरमीडिएट या प्‍लस 2
सैलरी: 15,000 प्रति माह
उम्र सीमा: 18 से 39 वर्ष

यह भी पढ़ें: फर्रुखाबाद बंधक संकट खत्म: सभी 23 बच्चे सुरक्षित बरामद, पुलिस कार्रवाई में मारा गया आरोपी

AP Grama Sachivalayam Recruitment 2020: ऐसे करें आवेदन
Step 1: आध‍िकार‍िक वेबसाइट gramasachivalyam.ap.gov.in पर जाएं.
Step 2: होमपेज पर आपको ल‍िंक ‘one time profile registration OTR’ द‍िखेगा, इस पर क्‍ल‍िक करें.
Step 3: पूरा व‍िवरण भरें और वेर‍िफाई करें.
Step 4: रजिस्‍ट्रेशन नंबर के साथ Log-in करें.
Step 5: फॉर्म भरें और फोटो अपलोड करें.
Step 6: फीस भरें और फॉर्म सबमिट करें.

AP Grama Sachivalayam Recruitment 2020: फीस
उम्‍मीदवारों को एप्‍लीकेशन फीस और एग्‍जामिनेशन फीस के रूप में 200 रुपये प्रत्‍येक के ल‍िये Fee Payment करना होगा. जो उम्‍मीदवार नॉन-लोकल ज‍िलों (non-local districts) के आवेदन कर रहे हैं, उन्‍हें प्रत‍ि ज‍िला 100 रुपये का Fee Payment करना होगा.