logo-image

Solar Eclipse 2018: साल का दूसरा सूर्यग्रहण, भूलकर भी न करें ये काम, इन मंत्रों का करें जाप

इस साल फरवरी के बाद आज दूसरा सूर्य ग्रहण लगने जा रहा है जो कि आज दिखाई देगा। सुबह 7:18 बजे से शुरू होकर 8:31 में खत्‍म होगा।

Updated on: 14 Jul 2018, 11:11 AM

नई दिल्ली:

इस साल फरवरी के बाद आज दूसरा आंशिक सूर्य ग्रहण दिखाई दिया जो सुबह 7:18 बजे से शुरू होकर 8:31पर खत्म हुआ।

इस महीने दो ग्रहण लगने वाले है सदी का सबसे बड़ा चंद्र ग्रहण 27 जुलाई को लगेगा  इस पूर्ण चंद्र ग्रहण को भारत समेत अफ्रीका, मिडिल ईस्‍ट और दक्षिण एशिया में खुली आंखों से देखा जा सकेगा। 

इसके बाद अगला सूर्य ग्रहण 11 अगस्त को लगने वाला है

सूर्य ग्रहण लगने से पहले कुछ सावधानियां बरतनी जरूरी है नीचे दी गई बातों को ध्यान रखें-

  • सूर्यग्रहण के दौरान पृथ्वी सौरमंडल में सूर्य का चक्कर लगाती है इसी दौरान जब सूर्य और पृथ्वी के बीच में चंद्रमा आ जाता है तो सूरत की रोशनी वहीं रुक जाती है और धरती पर अंधकार छा जाता है

  • सूर्यग्रहण को कभी भी नंगी आंखों से न देखें ऐसे करने से आपकी आंखों को नुकसान पहुंच सकता है

  • सूर्यग्रहण को देखने के अपनी आंखों को ग्लास या सोलर व्यूवर से जरूर ढक लें नज़र या सामान्य चश्मे से ग्रहण को कभी न देखें

  • गर्भवती स्त्रियां ग्रहण के दौरान बाहर निकलने से बचें।

  • ग्रहण शुरू होने से पहले खाने की सभी चीजों में तुलसी के पत्ते रखें ऐसी मान्यता है कि ऐसा करने से चीज़ें खराब नहीं होती

  • सूर्य ग्रहण को अपने नार्मल कैमरे में कैद न करें ऐसा करने से आपकी आंखों को नुकसान पहुंच सकता है

  • ग्रहण लगने के बाद स्नान जरूर लें और दान-पुण्य करें।

सूर्यग्रहण के दौरान मंत्रों का करें जाप

सूर्य मंत्र: ॐ घृणि सूर्याय नम:||
गायत्री मंत्र: ॐ भूर्भुवः स्वः तत्सवितुर्वरेण्यं भर्गो देवस्य धीमहि धियो यो नः प्रचोदयात्||

पिछला पूर्ण सूर्यग्रहण पिछले साल 21 अगस्‍त को देखने को मिला था। वैज्ञानिकों का कहना है कि सूर्य ग्रहण बिना चश्मे नंगी आंखों से देखने पर आंखों की रौशनी पर बुरा असर डाल सकती है।

और पढ़ें : Longest Lunar Eclipse: 21वीं सदी का सबसे लंबा चंद्र ग्रहण लगेगा 27 जुलाई को, खुली आंखों से देखा जा सकेगा 'Blood Moon'