logo-image

करवा चौथ पर बिना एक पैसा खर्च किए पत्‍नी को दें यह बहुमूल्‍य उपहार, त्‍योहार बन जाएगा यादगार

करवा चौथ (Karwa Chauth 2019) का पर्व इस साल 17 अक्टूबर को मनाया जाएगा. हर पति-पत्नी के लिए ये पर्व बेहद खास होता है जो उनके बीच कभी न खत्म होने वाले प्यार को दर्शाता है.

नई दिल्‍ली:

करवा चौथ (Karwa Chauth 2019) का पर्व इस साल 17 अक्टूबर को मनाया जाएगा. हर पति-पत्नी के लिए ये पर्व बेहद खास होता है जो उनके बीच कभी न खत्म होने वाले प्यार को दर्शाता है. पति की लंबी आयु के लिए करवा चौथ (Karwa Chauth 2019) का व्रत रखने वाली महिलाएं वह दिनभर रात की पूजा की तैयारी में व्यस्त रहती हैं. लेकिन उनके चेहरे पर किसी तरह की कोई शिकन नहीं होती. वैसे पति भी बीवी का ख्‍याल रखते हैं. पूजा के बाद बीवी को महंगे गिफ्ट भी देते हैं. लेकिन क्‍या महंगे गिफ्ट आपके त्‍योहार को यादगार बना सका है.

यह भी पढ़ेंः Karva Chauth 2019: करवा चौथ के दिन भूलकर भी न करें ये काम, भुगतने पड़ सकते हैं परिणाम

अगर नहीं तो इस करवा चौथ (Karwa Chauth 2019) पर उनकी मुंहमांगी उपहार के अलावा कुछ ऐसी चीजें दे सकते हैं जो आपकी जीवन संगिनी को लंबे समय तक याद रहेगा. और सबसे बड़ी बात इसके लिए आपको एक रुपया भी नहीं खर्च करना पड़ेगा. हम आपको चंद लाइनें बता रहे हैं जिन्‍हें आप अपनी जीवन संगिनी को भेजकर इस करवा चौथ (Karwa Chauth 2019) को यादगार बना सकते हैं.

  1. तुम मेरी जिंदगी का एक खूबसूरत अहसास हो , तुम्‍हारी मुस्‍कान से मेरी दुनिया खिलखिला उठती है
  2. मुझे तुमसे बेहतर कोई नहीं समझ सकता, मुझ पर तुम्‍हारा अटूट विश्‍वास हमेशा हमारे प्रेम की लौ जलाए रखता है
  3. तुम्‍हारा स्‍नेह मुझे कामयाबी के बाद भी एहसास कराता है कि अभी जीवन के सफर में अभी और ऊंचाइयां हैं
  4. मेरे जीवन की कहानी के सारे सुखद अध्‍याय तुम्‍हीं से शुरू होते हैं और तुम्‍हीं पर खत्‍म
  5. मैं कल की तो नहीं जानता पर तुमने मेरे आज का संपूर्ण बना दिया है
  6. एक तुम्‍हीं हो जिसके सामने मैं बेहिचक गलतियां कर सकता हूं
  7. मेरे जीवन का हर दिन, हर पल, हर लम्‍हा तुम्‍हारा है, सिर्फ तुम्‍हारा