logo-image

Chandra Grahan 2019: मंदिरों के कपाट बंद, अब सुबह से शुरू होगी पूजा

देशभर में आज रात से चंद्र ग्रहण (chandr grahan) लगने वाला है.

Updated on: 16 Jul 2019, 11:35 PM

नई दिल्ली:

देशभर में आज रात से चंद्र ग्रहण (chandr grahan) लगने वाला है. इसे लेकर शहर के सभी प्रमुख मंदिरों के पट शाम चार बजे सूतक लगने के कारण बंद दिया गया है, जोकि जो दूसरे दिन बुधवार सुबह खुलेंगे. अर्थात, चंद्रग्रहण लगने के चलते 13 घंटे मंदिर के आराध्य के दर्शन नहीं हो सकेंगे.

यह भी पढ़ेंः पोते की सगाई में शामिल होने के लिए ओम प्रकाश चौटाला को मिली सात दिनों की पैरोल

भारतीय समयानुसार, 16-17 जुलाई की रात में 1 बजकर 32 मिनट पर, ग्रहण का मध्य भर में 3 बजकर 1 मिनट एवं चंद्र ग्रहण का मोक्ष 4 बजकर 30 मिनट पर होगा. ग्रहण की कुल अवधि 2 घंटे 58 मिनट होगी. भारत के साथ ही यह ग्रहण आस्ट्रेलिया, अफ्रीका, एशिया, यूरोप और दक्षिण अमेरिका में भी दिखाई देगा.

यह भी पढ़ेंः  Lunar Eclipse 2019: आज रात लगेगा चंद्र ग्रहण, जानें किस राशि पर क्या होगा असर

महाकाल मंदिर के पंडित महेश पुजारी के मुताबिक आज शाम 4 बजे से सूतक(वेध) भी लगेगा. शाम 4 बजे बाद से ही महाकाल मंदिर में अन्न क्षेत्र बंद हो जाएगा. शाम 4 बजे से महाकाल मंदिर के गर्भगृह में श्रद्धालुओं के प्रवेश पर पाबंदी रहेगी. चंद्र ग्रहण के कारण भस्मारती एक घंटे विलंब से शुरू होगी. सुबह पवित्र जल से मंदिर को धोने के बाद पट खुलेंगे.