logo-image

शारदीय नवरात्रों के पहले दिन मंदिरों के बाहर लगी लंबी कतारें, देखें तस्वीरें

लोगों में नवरात्रि का खासा उत्साह देखा गया, यही कारण है कि वह सुबह से ही मंदिरों के बाहर घंटों लंबी कतारों में खड़े रहे. नवरात्रि की आगाज के साथ ही भारत में त्योहार का मौसम शुरु हो गया है

Updated on: 10 Oct 2018, 09:03 AM

नई दिल्ली:

देश में शैलपुत्री देवी की पूजा अर्चना के साथ नवरात्रि की शुरुआत हो चुकी है. इसका असर देशभर के मंदिरों में देखने को मिला. आज सुबह-सुबह ही भक्तों की लंबी कतारे मंदिर की बाहर दिखी. लोगों में नवरात्रि का खासा उत्साह देखा गया, यही कारण है कि वह सुबह से ही मंदिरों के बाहर घंटों लंबी कतारों में खड़े रहे. नवरात्रि की आगाज के साथ ही भारत में त्योहार का मौसम शुरु हो गया है.

देशभर के मंदिरों की बात करें तो, जम्मू-कश्मीर के वैष्णो देवी मंदिर में लोगों की भारी भीड़ देखने को मिली.

दिल्ली का कालकाजी मंदिर प्रमुख देवी मंदिर है. यही कारण है कि लोग दूर-दूर से यहां पूजा करने पहुंचे. तस्वीरों में देखा जा सकता है कि मंदिर में कितनी ज्यादा संख्या में लोग पहुंचे हैं. वहीं दिल्ली के झंडेवालां मंदिर की देवी आरती काफी प्रसिद्ध है. मंदिर में बेहद ही खूबसूरत सजावज देखने को मिली.

और पढ़ें- 10 अक्‍टूबर से शुरू हो रही है नवरात्रि, जानिए नौ दिनों की कहानी और महत्व

मुंबई के मुंबा देवी मंदिर के बाहर नवरात्रि के पहले दिन लोगों का उत्साह देखते ही बन रहा था.

वाराणसी के मंदिरों के बाहर भी कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला, लोग पूरी श्रद्धा से देवी मां की पूजा करने मंदिर पहुंचे.