logo-image

Lunar Eclipse 2019: आज साल का पहला चंद्र ग्रहण, इस दौरान भूलकर ना करें ये 6 काम

इस साल का पहला चंद्र ग्रहण(Chandra Grahan) 21 जनवरी यानी सोमवार को लगने वाला है. करीब साढ़े तीन घंटे तक यह चंद्र ग्रहण रहेगा.

Updated on: 21 Jan 2019, 07:26 AM

नई दिल्ली:

इस साल का पहला चंद्र ग्रहण(Chandra Grahan) 21 जनवरी यानी सोमवार को लगने वाला है. करीब साढ़े तीन घंटे तक यह चंद्र ग्रहण रहेगा. इस दौरान चांद की रौशनी 30 प्रतिशत ज्यादा तेज हो जाएगी. Lunar eclipse 2019 भारत में दिखाई नहीं देगा. ये चंद्र ग्रहण अफ्रीका, यूरोप, उत्तरी-दक्षिणी अमेरिका और मध्य प्रशांत मे ही दिखाई देगा.

चंद्र ग्रहण का प्रभाव एक पक्ष तक यानी 15 दिन तक रहता है. चंद्र ग्रहण में पृथ्वी प्राकृतिक आपदा, जैसे भूकंप, सुनामी आदि आ सकते हैं. इतना ही नहीं इसका असर मन और मस्तिष्क पर पड़ता है.

इसे भी पढ़ें: प्रधानमंत्री उम्मीदवार को लेकर कांग्रेस के बदले सुर, पीएल पुनिया ने कही ये बात

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार चंद्र ग्रहण के दौरान कई बातों का ध्यान रखने की जरूरत होती है. धार्मिक मान्यता के अनुसार, चंद्रग्रहण एक अशुभ घटना है और इससे बचने के लिए चंद्र ग्रहण के बाद स्नान आदि करके दान करने की सलाह दी जाती है. इतना ही नहीं चंद्र ग्रहण के दौरान ना तो मनुष्य को भोजन पकाना चाहिए और ना ही उसका सेवन करना चाहिए. चलिए जानते हैं चंद्र ग्रहण के दौरान क्या करें और क्या नहीं करें.

ये छह काम चंद्र ग्रहण के दौरान भूलकर भी मत करें

# चंद्र ग्रहण के दौरान ना तो खाना बनाए और ना ही उसका सेवन करें
# ग्रहण के दौरान भगवान की प्रतिमा को मत स्पर्श करें. इसी कारण ग्रहण के 12 घंटे से पूर्व ही सूतक लगने के कारण मंदिरों के पट भी बंद कर दिए जाते है.
# ग्रहण के दौरान नाख़ून काटने, बाल काटने जैसे काम नहीं करना चाहिए.
# सूतक एवं ग्रहण काल में झूठ नहीं बोलना चाहिए, बुरे विचारों से भी परहेज करना चाहिए.
# गर्भवती महिला चंद्र ग्रहण को नहीं देखे और ना ही घर से बाहर निकले.
# ग्रहण से पहले ही जिस पात्र में पीने का पानी रखते हों उसमें कुशा और तुलसी के कुछ पत्ते डाल देने चाहिए.

चंद्र ग्रहण के प्रभाव से बचने के लिए करें ये काम

ग्रहण काल में मन तथा बुद्धि पर पड़ने वाले कुप्रभाव से बचने के लिए जप, ध्यानादि करना चाहिए.
ग्रहण खत्म होने के बाद स्नान आदि करके दान-पुण्य करें.
ग्रहण के बाद पीने के पानी को बदल लेना चाहिए.