logo-image

राम मंदिर के लिए बहुत सुनी बयानबाजी, अब देखिए इसके लिए अनोखा यज्ञ

मौजूदा समय में जहां राम मंदिर को लेकर तरह तरह की बयानबाजियां सुनने को मिल रही हैं, पार्टियां राजनीतिक मुद्दा बनाकर वोट ले रही हैं. ऐसे में मौनी बाबा की राम मंदिर को लेकर 28 सालों की प्रतिबद्धता और तप चकित करने वाला है. कुम्भ में बाबा का कैम्प चर्चा का विषय बना हुआ है. लोग इसे देखने के लिए बड़ी संख्या में आ रहे हैं.

Updated on: 20 Jan 2019, 07:50 AM

प्रयागराज:

मौजूदा समय में जहां राम मंदिर को लेकर तरह तरह की बयानबाजियां सुनने को मिल रही हैं, पार्टियां राजनीतिक मुद्दा बनाकर वोट ले रही हैं. ऐसे में मौनी बाबा की राम मंदिर को लेकर 28 सालों की प्रतिबद्धता और तप चकित करने वाला है. कुम्भ में बाबा का कैम्प चर्चा का विषय बना हुआ है. लोग इसे देखने के लिए बड़ी संख्या में आ रहे हैं. 

मौनी बाबा के कैंप में दिवाली सा माहौल
मौनी बाबा के कैंप में दिवाली सा माहौल

हजारों की संख्या में जलने वाले ये दीपकों का दृश्य कुंम्भ में आये मौनी बाबा के कैम्प का है. बताया जा रहा है कि इसी तरह रोज कुल 33 हजार दीपक जलाए जाते हैं और सवा लाख रुद्राक्ष से बने शिवलिंग की पूजा की जाती है, लेकिन आप सोच रहे होंगे कि आखिर ये सब क्यों?

मौनी बाबा के कैंप का सीन
मौनी बाबा के कैंप का सीन

क्या किसी खास मकसद के लिए ऐसा किया जा रहा है या फिर सिर्फ ये पूजा पाठ का तरीका है? दरअसल ये मौनी बाबा पिछले 28 सालों से अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के लिए भगवान शिव की आराधना कर रहे हैं, इनका विश्वास है कि भगवान शिव अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण में आने वाली बाधाओं को दूर करेंगे.

यही हैं मौनी बाबा
यही हैं मौनी बाबा

बाबा के तप के बारे में अगर बात की जाए तो बाबा तकरीबन 12 साल तक मौन रह चुके हैं, 1000 किलोमीटर से ज्यादा की परिक्रमा लेट कर की है, 154 से ज्यादा त्रिसूलों की पूजा रोज करते हैं, 33 हजार दीपक रोज कुंम्भ में जलाएंगे और कुंम्भ पूरा होने तक तकरीबन 11 लाख दीपक जलाने की उम्मीद है, अभी तक कुल 3 करोड़ से ज्यादा दीपक भगवान श्री राम के मंदिर निर्माण की कामना के लिए जला चुके हैं

बाबा के कैंप का एक सीन
बाबा के कैंप का एक सीन

नेपाल में एक बार नेपाल नरेश बीरेंद्र विक्रम शाह ने मौनी बाबा को चन्द्र मुकुट भी दिया था जिसे आज भी मौनी बाबा पहनते हैं.

मौनी बाबा के कैंप में लगा जैसे दीपों का त्‍योहार मनाया जा रहा है.
मौनी बाबा के कैंप में लगा जैसे दीपों का त्‍योहार मनाया जा रहा है.

मौनी बाबा को उम्मीद है कि भगवान शिव की इस वंदना से राम मंदिर बनते हुए देखने का उनका सपना साकार हो जाएगा.

मौनी बाबा के कैंप में दिवाली
मौनी बाबा के कैंप में दिवाली

पिछले 28 सालों से मौनी बाबा अयोध्या में राम मंदिर बने इसके लिए तप कर रहे हैं.