logo-image

आज लगेगा आंशिक चंद्रग्रहण, इन राशि वाले लोगों को रखना होगा खास ख्याल

ग्रहण से 9 घंटे पहले सूतक काल शुरू हो जाता है. इस बार चंद्र ग्रहण रात 1.31 बजे लगेगा तो इस हिसाब से शाम 4.30 बजे इसका सूतक लग जाएगा.

Updated on: 16 Jul 2019, 07:46 AM

नई दिल्ली:

आज यानी मंगलवार को गुरु पूर्णिमा है. इस बार ये गुरु पूर्णिमा बेहद खास है क्योंकि आज ही चंद्र ग्रहण भी है जो पूरे तीन घंटे तक चलेगा. देशवासी बुधवार तड़के तीन घंटे तक लगने वाले आंशिक चंद्रग्रहण का गवाह बन पाएंगे जब पृथ्वी सूर्य और चंद्रमा के बीच आ जाएगी. कोलकाता के एम पी बिड़ला तारामंडल के शोध एवं अकादमिक निदेशक देबीप्रसाद दुआरी ने बताया कि यह ग्रहण मंगलवार देर रात एक बजकर 31 मिनट पर शुरू होगा.

यह भी पढ़ें: Guru Purnima 2019: गुरु पूर्णिमा पर बन रहा है खास योग, इस शुभ मुहूर्त पर ऐसे करें पूजा, मिलेगा विशेष लाभ

यह आंशिक ग्रहण सबसे स्पष्ट रूप से सुबह तीन बजे नजर आएगा जब चंद्रमा का ज्यादातर हिस्सा ढक जाएगा. उन्होंने कहा, 'आकाशीय गतिविधियों के दिलचस्पी रखने वालों को इस मौके को नहीं गंवाना चाहिए क्योंकि 2021 तक फिर ऐसा स्पष्ट रूप से दिखने वाला कोई चंद्रग्रहण नहीं लगेगा.' ये चंद्र ग्रहण 1.30 से 4.30 तक चलेगा. ग्रहण की समाप्ति काल को मोक्ष काल कहा जाता है. ये चंद्र ग्रहण इस बार भारत में दिखाई देगा. इसके अलावा ये अमेरिका, यूरोप, अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया में भी दिखाई दे सकता है.

यह भी पढ़ें: Guru Purnima 2019: इस गुरु पूर्णिमा पर अपने गुरुओं को ऐसे दें शुभकामनाएं

क्या होगा इस चंद्रग्रहण का प्रभाव

ज्योतिषों के मुताबिक चंद्र ग्रहण जिस राशि पर लगता है उस पर अपना कुप्रभाव छोड़ता है. इस बार चंद्र ग्रहण धनु राशि पर लग रहा है, इसलिए अगले कुछ समय तक धनु राशि वालों को सावधान रहने की जरूरत है. इसके अलावा वृषभ, सिंह, कन्या, वृश्चिक और मकर राशि वालों को भी इस दौरान सावधान रहने की जरूरत हैं. वहीं मेष, कर्क, तुला और कुंभ राशि वालों के लिए ये ग्रहण शुभ रहेगा. ग्रहण के कुप्रभाव से बचने के लिए चंद्रमा मानसिक जाप करें.

यह भी पढ़ें: Guru Purnima 2019: इस बार गुरु पूर्णिमा पर बन रहा है खास संयोग, राशि के हिसाब से इन मंत्रों का करें जाप

सूतक समय

ग्रहण से 9 घंटे पहले सूतक काल शुरू हो जाता है. इस बार चंद्र ग्रहण रात 1.31 बजे लगेगा तो इस हिसाब से शाम 4.30 बजे इसका सूतक लग जाएगा. सूतक लगने के बाद गर्भवती महिलाओं का विशेष ध्यान रखना चाहिए और उन्हें घर के अंदर ही रहना चाहिए.