logo-image

Karwa Chauth 2018 : देशभर में धूमधाम से मनाया गया करवा चौथ, सुहागिनें चांद को देख खोल व्रत

पूरे देश भर में पति-पत्नी के प्यार का पर्व करवा चौथ धूमधाम से मनाया जा रहा है. महिलाएं सोलह श्रृंगार कर करवा माता की पूजा कर रही है. इसके साथ ही चांद का इंतजार कर रही हैं, ताकि वो चांद को देखने के बाद साजन का दीदार कर सके.

Updated on: 27 Oct 2018, 08:38 PM

नई दिल्ली:

पूरे देशभर में पति-पत्नी के प्यार का पर्व करवा चौथ धूमधाम से मनाया गया. महिलाएं सोलह श्रृंगार कर करवा माता की पूजा की. इसके बाद चांद की विधि-विधान से पूजा अर्चना की. सुहागिनें पति की लंबी उम्र के लिए आशीर्वाद मांग और पति के हाथों अपना व्रत खुलवाया. करवा चौथ का व्रत कार्तिक कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को रखा जाता है. इस दिन चंद्रमा की पूजा की जाती है. ऐसी मान्यता है कि चंद्रमा में पुरुष रूपी ब्रह्मा की उपासना की जाती है और इससे सारे पाप नष्ट हो जाते हैं.

देशभर में महिलाओं ने कैसे मनाया करवा चौथ, देखें खूबसूरत तस्वीरें-

calenderIcon 21:54 (IST)
shareIcon

पंजाब के लुधियाना में महिलाओं ने तोड़ा करवा चौथ का व्रत 



calenderIcon 20:34 (IST)
shareIcon

उत्तराखंड में महिलाओं ने मनाया करवा चौथ, देखें खूबसूरत तस्वीरें 



calenderIcon 20:32 (IST)
shareIcon

दिल्ली में करवा चौथ मनाती महिलाएं 



calenderIcon 19:37 (IST)
shareIcon

पंजाब में सुहागिनें मना रही करवा चौथ, सजधज कर चांद का कर रही इंतजार



calenderIcon 19:36 (IST)
shareIcon

वाराणसी में करवा चौथ मनाती महिलाएं.