logo-image

जानिए कैसा रहेगा विद्यार्थियों के लिए यह नया साल, क्‍या कहते हैं सितारे

नए साल का आगाज होते ही लोगों में आने वाले साल को लेकर नई उम्मीदें जाग जाती है.

Updated on: 01 Jan 2019, 08:00 AM

नई दिल्‍ली:

नए साल का आगाज होते ही लोगों में आने वाले साल को लेकर नई उम्मीदें जाग जाती है. भगवान के दर्शनों के बाद लोगों में ये जाने की उत्सुकता रहती है कि आने वाला साल उनके लिए कैसे रहेगा. अगर आपके मन में भी यही सवाल है तो स्टेट के साथ जानिए कि आने वाला साल आपके लिए कैसा साबित होगा.तो चलिए सबसे पहले आपको बताते हैं कि व्यवसायियों के लिए साल 2019 कैसा रहेगा.

व्यवसायियों के लिए अच्छा रहेगा, रुके हुए कार्य पूरे होंगे, रुका हुआ धन प्राप्त होगा. रियल स्टेट में पूंजी निवेश करें, रियल स्टेट में पूंजी निवेश करें, व्यापार के लिए साल अच्छा रहेगा
कार्य मे सफलता मिलेगी.चलिए अब आपको बताते हैं कि विद्यार्थियों के लिए साल 2019 कैसा होगा.

मेष राशि वाले जातकों के लिए अच्छा रहेगा साल 2019. उच्च शिक्षा प्राप्त होगी. पढ़ाई में मन लगेगा. लक्ष्य प्राप्त करने में मिलेगी सफलता

वृष राशि वालों की पढ़ाई अच्छी होगी. अच्छे स्कूल-कॉलेज में प्रवेश होगा. मन एकाग्र रहेगा.

मिथुन राशि वलों का समय अच्चा चलेगा. शिक्षा में मन लगेगा. एकाग्रता में वृद्धि होगी.अच्छे अंक प्राप्त होंगे. मेहनत रंग लाएगी.

कर्क राशि वालों के लिए समय अच्छा है. एकाग्रता में वृद्धि होगी.अच्छे अंक प्राप्त होंगे, अच्छे स्कूल-कॉलेज में प्रवेश होगा.

सिंह राशि वालों के लिए समय अच्‍छा है,कार्य में सफलता मिलेगी, पढ़ाई के लिए समय अच्छा रहेगा

कन्या राशि वालों के लिए शिक्षा अच्छी होगी. आलस्य का त्याग होगा. एकाग्रता में वृद्धि होगी.

तुला  राशि वाले सुख का त्याग करें.आलस का त्याग करें. एकाग्र मन से लक्ष्य की ओर बढ़े.

VIDEO : 2019 Astor: मूलांक, टैरो, ज्योतिष के जरिए जानिए कैसा रहेगा आपके लिए ये साल?

वृक्षिक राशि वाले गुस्से पर नियंत्रण रखें. दूसरों की बातों को दिल से ना लगाएं.लक्ष्य की प्राप्ति होगी.अच्चे अंक प्राप्त होंगे

धनु राशि वालों के लिए समय अच्छा है. एकाग्रता बढ़ेगी.शिक्षा के लिए समय अच्छा है.

मकर राशि वालों के लिए समय अच्छा है. उपलब्धियों को पाने वाला रहेगा साल. विद्यार्थियों के लिए समय अच्छा रहेगा

कुंभ राशि वाले गुस्से पर नियंत्रण रखें. सोच-समझ कर कार्य करें.

मीन राशि वालों के लिए समय अच्छा रहेगा. शिक्षा के क्षेत्र में कार्य करें


नया साल आपके लिए खुशी और समृद्धि लेकर आए ऐसी हमारी कामना है.