logo-image

Hanuman Jayanti 2019: ऐसे करें हनुमाजी की पूजा, कटेंगे सारे कष्‍ट, मिटेगी पीड़ा

चुनावी मौसम में बजरंग बली ट्रेंड कर रहे है. बजरंग बली पर जारी सियात के बीच देश भर में शुक्रवार को हनुमान जयंती मनाई जाएगी.

Updated on: 18 Apr 2019, 01:14 PM

नई दिल्‍ली:

चुनावी मौसम में बजरंग बली ट्रेंड कर रहे है. बजरंग बली पर जारी सियात के बीच देश भर में शुक्रवार को हनुमान जयंती मनाई जाएगी. पंडित दिनेश पांडेय के अनुसार इस बार दो शुभ नक्षत्रों के संयोग से हनुमान जयंती मनाई जाएगी. हनुमान जयंती पर इस बार गजकेसरी और चित्रा नक्षत्र का योग बन रहा है. बता दें कुछ स्थानों पर हनुमान जयंती कार्तिक कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी और कुछ जगह चैत्र शुक्ल पूर्णिमा पर मनाई जाती है. बता दें धार्मिक ग्रन्थों में दोनों ही तिथियों का जिक्र है.

जब श्रीराम अपने परम भक्‍त हनुमान को निकल पड़े मारने

भगवान हनुमान प्रभु श्रीराम के परम भक्त थे. परम भक्त होने के बावजूद हनुमान ने श्रीराम के साथ युद्ध भी किया था. एक बार गुरु विश्वामित्र किसी वजह से हनुमानजी से नाराज हो गए और उन्होंने श्री राम को हनुमान को मारने के लिए कहा. राम क्योंकि वह गुरु की आज्ञा नहीं टाल सकते थे, इसलिए उन्होंने अपने भक्त पर प्रहार किए लेकिन इस दौरान हनुमान, राम नाम जपते रहे जिसके चलते उनके ऊपर किसी प्रहार का प्रभाव नहीं हुआ और सारे शस्त्र विफल हो गए.

यह भी पढ़ेंः अमेरिका से रहा है हनुमान जी का नाता! रिसर्च में किया गया दावा

महाभारत काल में कुंती ने भी पवनदेव के माध्यम से ही भीम को जन्म दिया था. इस तरह से भीम औऱ हनुमान जी भाई माने जाते हैं. सबसे पहले विभीषण ने हनुमान की शरण में आने के लिए उनकी स्तुति की थी और एक अचूक स्तोत्र की रचना की थी. पौराणिक कथा के अनुसार उन्होनें हिमालय पर जाकर उस पर अपने नाखूनों से रामायण लिखी थी. जब बाल्मीकि जी हिमालय पर गए तो उन्हें वहां पर पहले से ही लिखी हुई रामायण मिली. हनुमान जी को बाल ब्रह्मचारी के रूप में पहचाना जाता है लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि उनका मकरध्वज नाम का एक पुत्र भी था.

ऐसे करें हनुमान जी की पूजा

  • . हनुमान जी की पूजा अभिजित मुहूर्त में करें.
  • . उत्तर-पूर्व दिशा में चौकी पर लाल कपड़ा रखें.
  • . हनुमान के साथ श्री राम जी के चित्र की स्थापना करें.
  • . हनुमान जी को लाल और राम जी को पीले फूल अर्पित करें.
  • . लड्डुओं के साथ साथ तुलसी दल भी अर्पित करें.
  • . पहले श्री राम के मंत्र "राम रामाय नमः" का जाप करें.
  • . फिर हनुमान जी के मंत्र "ॐ हं हनुमते नमः" का जाप करें.


बीमारी से हो परेशान तो ये ऐसे करें पूजा

  • . लाल रंग के वस्त्र धारण करें.
  • . हनुमान जी को सिन्दूर, लाल फूल और मिठाई अर्पित करें,
  • . इसके बाद हनुमान जी के समक्ष हनुमान बाहुक का पाठ करें.
  • . स्वास्थ्य की बेहतरी की प्रार्थना करें.

आर्थिक लाभ और कर्ज मुक्ति के लिए ये करें

  • . हनुमान जी के सामने चमेली के तेल का दीपक जलाएं.
  • . हनुमान जी को गुड़ का भोग लगाएं.
  • . इसके बाद हनुमान चालीसा का 11 बार पाठ करें.
  • . संभव हो तो इस दिन मीठी चीज़ों का दान भी करें.

मंगल दोष से मुक्ति के लिए ये करें

  • . हनुमान जी का सम्पूर्ण श्रृंगार करवाएं.
  • . चांदी के वर्क का प्रयोग न करें.
  • . हनुमान जी को रेशम का एक लाल धागा भी अर्पित करें.
  • . इसके बाद मंगल के मंत्र "ओम क्रां क्रीं क्रौं सः भौमाय नमः" का जाप करें.
  • . लाल धागे को गले में धारण कर लें