logo-image

देश भर में मनाया जा रहा है हनुमान जयंती, जानें क्यों खास है ये दिन

हनुमान भक्तों के लिए कहा जाता है कि इस दिन हनुमान जी की पूजा करने से उनकी विशेष कृपा प्राप्त होती है।

Updated on: 31 Mar 2018, 03:10 PM

नई दिल्ली:

देशभर में हनुमान जयंती धूमधाम के साथ मनाई जा रही है। लोग बड़े ही श्रद्धा-भाव से सिद्धिपीठ हनुमान मंदिर पहुंच रहे है। सुबह से हनुमान मंदिरों में दर्शन के लिए भक्तों का तांता लगा हुआ है।

विश्व में भक्ति और शक्ति के आदर्श वीर हनुमान भगवान राम के भक्त थे। माता अंजनि के पुत्र हनुमान को पवन पुत्र कहा जाता है। धर्म शास्त्रों के अनुसार चैत्र मास की पूर्णिमा के दिन भगवान हनुमान का जन्म हुआ था। इस पर्व को हनुमान जयंती के रूप में पूरे देश में मनाया जाता है।

हनुमान भक्तों के लिए कहा जाता है कि इस दिन हनुमान जी की पूजा करने से उनकी विशेष कृपा प्राप्त होती है। हनुमान जी को भगवान शिव के अवतार के रुप में भी जाना जाता है।

हनुमान जयंती पर वाराणसी के प्रसिद्ध संकट मोचन मंदिर में भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा है। 

हनुमान जयंती पर ये करें

हनुमान जयंती के दिन रामायण और राम रक्षास्रोत का पाठ करने से मन को शांति मिलती है। हनुमान जयंती पर हनुमान जी को सिंदूर और चमेली का तेल चढ़ाएं। ऐसा करने से शुभ समाचार प्राप्त होंगे।

व्यापार में घाटा होने पर हनुमानजी को चोला चढ़ाने से फायदा मिलता है। हनुमान जयंती के दिन किसी हनुमान मंदिर की छत पर लाल झंडा लगाने से हर तरह के आकस्मिक संकट से मुक्ति मिलती है।

और पढ़ें: हनुमान जयंती: पश्चिम बंगाल में बढ़ायी गई सुरक्षा-व्यवस्था, हथियार के साथ रैली पर लगा प्रतिबंध