logo-image

अमरनाथ से बाबा बर्फानी की पहली तस्वीर आई सामने, अगले महीने कर सकेंगे दर्शन

इस बार तीर्थयात्रियों के लिए खास इंतजाम भी किए गए हैं। बारिश से बचने के लिए शेल्टर बनाए गए हैं। भक्तों के ठहरने का उचित प्रबंध किया गया है।

Updated on: 03 May 2018, 11:55 PM

जम्मू-कश्मीर:

अमरनाथ के बाबा बर्फानी की पहली तस्वीर सामने आ गई है। भोले के दर्शन के लिए भक्त बेसब्री से इंतजार करते हैं। 28 जून से शिवभक्त गुफा में जाकर पवित्र शिवलिंग के दर्शन कर सकते हैं।

जानकारी के मुताबिक, इस साल शिवलिंग का आकार पिछले साल के मुकाबले कम है, क्योंकि बर्फबारी कम हुई है।

इस बार तीर्थयात्रियों के लिए खास इंतजाम भी किए गए हैं। बारिश से बचने के लिए शेल्टर बनाए गए हैं। भक्तों के ठहरने का उचित प्रबंध किया गया है।

बता दें कि पिछले साल करीब 4 लाख श्रद्धालुओं ने अमरनाथ की यात्रा की थी।

ये भी पढ़ें: भारत ही नहीं विदेशों में भी मनाते हैं बुद्ध पूर्णिमा, जानें महत्व