logo-image

Lunar Eclipse 2020: आज इतने बजे लगेगा साल का पहला चंद्रग्रहण, भूल कर भी न करें ये काम

ये चंद्रग्रहण भारत में दिखेगा. इसके अलावा ये अफ्रिका, यूरोप, एशिया और आस्ट्रेलिया महाद्वीपों में भी देखा जाएगा

Updated on: 10 Jan 2020, 02:59 PM

नई दिल्ली:

साल 2020 में कुल 6 चंद्र ग्रहण लगेंगे. साल का सबसे पहला चंद्रग्रहण आज यानी 10 जनवरी को लगेगा. ये चंद्रग्रहण रात 10 बजकर 37 मिनट से शुरू होकर रात के 2 बजकर 45 मिनट पर जाकर खत्म होगा. यानि कि चंद्रग्रहण करीब 4 घंटे से अधिक देर तक रहेगा. वहीं बात करें सूतक की तो चंद्रग्रहण का सूतक 12 घंटे पहले ही लग जाता है. ऐसे में आज लगने वाले चंद्र ग्रहण का सूतक सुबह 10 बजे से लग चुका है.

इन जगहों पर दिखेगा चंद्रग्रहण

ये चंद्रग्रहण भारत में दिखेगा. इसके अलावा ये अफ्रिका, यूरोप, एशिया और आस्ट्रेलिया महाद्वीपों में भी देखा जाएगा.

यह भी पढ़ें: Makar sankranti 2020: 15 जनवरी को इस शुभ मुहूर्त पर करें पूजा, इन बातों का रखें खास ध्यान

चंद्रग्रहण के समय बरतें ये सावधानी-

ग्रहण के दौरान अन्न जल ग्रहण नहीं करना चाहिए.
चंद्र ग्रहण के दौरान स्नान नहीं करना चाहिए. ग्रहण खत्म होने के बाद या इससे पहले स्नान कर लें.
ग्रहण को कभी भी खुली आंख से नहीं देखना चाहिए. इसका आंखों पर बुरा असर पड़ता है.
ग्रहण के समय मंत्रों का जाप करें.

यह भी पढ़ें: Chandra Grahan: इस साल दिखेंगे ग्रहण के 6 गजब नजारे, उपच्छाया चंद्रग्रहण से हो रही शुरुआत

चंद्रग्रहण के समय अपनाएं ये उपाय-

यदि घर में कोई लंबे समय से बीमारी है तो ग्रहण के बाद घी और खीर से हवन आदि करने से से लाभ होता है.
चंद्रमा कमजोर स्थिति में है तो 'ऊं चंद्राय नम:' मंत्र का जाप करने से लाभ मिलेगा.
ग्रहण के दौरान प्राणायाम और व्यायाम करना चाहिए, सोच को सकारात्मक रखना चाहिए.
चंद्रग्रहण समाप्त होने के बाद घर में शुद्धता के लिए गंगाजल का छिड़काव करना चाहिए.
स्नान के बाद भगवान की मूर्तियों को स्नान करा कर उनकी पूजा करें.
जरूरतमंद व्यक्ति और ब्राह्मणों को अनाज का दान करना चाहिए.